30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 पंचायत में होगा ओडीएफ सेलिब्रेशन

गिरिडीह. जिले की 18 पंचायतों में 18 अप्रैल को ओडीएफ सेलिब्रेशन किया जायेगा. इसमें प्रमुख रूप से बगोदर प्रखंड के हेसला, कुसमर्जा व चौधरीबांध तथा जमुआ प्रखंड के बदडीहा वन समेत धनवार गांडेय प्रखंड की 13 पंचायतों में ओडीएफ सेलिब्रेशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक […]

गिरिडीह. जिले की 18 पंचायतों में 18 अप्रैल को ओडीएफ सेलिब्रेशन किया जायेगा. इसमें प्रमुख रूप से बगोदर प्रखंड के हेसला, कुसमर्जा व चौधरीबांध तथा जमुआ प्रखंड के बदडीहा वन समेत धनवार गांडेय प्रखंड की 13 पंचायतों में ओडीएफ सेलिब्रेशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
यह जानकारी पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर व जिला परामर्शी सुमन कुमारी ने संयुक्त रूप से दी. बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने पूरे देश में ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत जिले के 358 पंचायतों में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान लोगों को श्रमदान करने व स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी. उन्हें शौचालय के उपयोग के लिए जागरूक किया जायेगा. संबंधित ओडीएफ वाली पंचायत में जागरूकता रैली तथा रात्रि चौपाल का आयोजन होगा.
गांडेय में ओडीएफ उत्सव की तैयारी
गांडेय. 18 अप्रैल को प्रखंड के अहिल्यापुर, बुधूडीह, पर्वतपुर व बदगुंदा पंचायत को ओडीएफ बनाने की घोषणा और ओडीएफ उत्सव को ले तैयारी चल रही है. सोमवार को बुधुडीह व अहिल्यापुर पंचायत में पंचायत स्तरीय बैठक हुई़ इसमें मुखिया, एसबीएम के पदाधिकारी, वार्ड सदस्य, स्वयंसेवक, जलसहिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव-अध्यक्ष आदि थे़ बुधुडीह में मुखिया रुबी देवी ने कहा कि 18 अप्रैल को ओउीएफ उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा बीडीओ प्रभाकर मिर्धा समेत कैट्टस एक्सपर्ट उपस्थित रहेंगे.
मंगलवार को पंचायत में जागरूकता रैली निकालने पर सहमति जतायी. बुधूडीह पंचायत सचिवालय में मुखिया रूबी देवी, संदीप वर्मा, जान मुर्मू, कैटस एक्सपर्ट संतोष कुमार, पंसस गायत्री देवी, गोपाल राणा, अहिल्यापुर पंचायत सचिवालय में मुखिया अरूण कुमार हाजरा, उर्मिला टूडू, कोलेसी सोरेन, जेम्स हांसदा, सतेंद्र हाजरा, सत्यनारायण यादव आदि थे. इधर, पर्वतपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया मसरुद्दीन अंसारी व बदगुन्दा के अब्दुल रशीद की अध्यक्षता में भी ओडीएफ उत्सव को ले बैठक की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें