Advertisement
झामुमो पंचायत अध्यक्ष की हत्या में प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार
डुमरी : झामुमो के जीतकुंडी पंचायत अध्यक्ष बासुदेव मंडल की शनिवार को हुई हत्या मामले में डुमरी पुलिस ने सात नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक बासुदेव मंडल के पुत्र दिलीप मंडल के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर […]
डुमरी : झामुमो के जीतकुंडी पंचायत अध्यक्ष बासुदेव मंडल की शनिवार को हुई हत्या मामले में डुमरी पुलिस ने सात नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक बासुदेव मंडल के पुत्र दिलीप मंडल के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है़
दिलीप मंडल ने अपने बयान में कहा है कि 14 अप्रैल को दोपहर सवा बारह बजे उनके ट्रैक्टर चालक शंकर हांसदा ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनके पिताजी बासुदेव मंडल को कुछ लोग घेर कर मार रहे हैं. इसके बाद वह अपनी मां गीता देवी के साथ बाइक से हेठ मुरकुंडो पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग उनके पिता को मार रहे हैं. उन्हें देखते ही वे लोग तीन बाइक स्टार्ट कर हाथ में तलवार, टांगी चमकाते हुए भागने लगे.
भागने वालों में जीतकुंडी के बरवाडीह निवासी हसीम अंसारी, जीतकुंडी नीचे टोला निवासी नरेश मंडल, जीतकुंडी उपरटोला निवासी गणेश मंडल, जीतकुंडी उपरटोला निवासी उमेश मंडल, जीतकुंडी बरवाडीह निवासी अबुल अंसारी व मुमताज अंसारी, जीतकुंडी बरवाडीह निवासी आलम अंसारी समेत दो अन्य लोग थे. जाते-जाते नरेश मंडल ने फायरिंग भी की. जब वे लोग पास पहुंचे तो देखा कि उनके पिता लहुलुहान होकर गिरे पड़े हैं व उनकी मौत हो गयी है.
ठेकेदारी व जमीन विवाद बना हत्या का कारण
पुलिस को दिये बयान में दिलीप मंडल ने कहा है कि उसके पिता की हत्या का मुख्य कारण ठेकेदारी व जमीन विवाद है. हाल ही में तीन अप्रैल को हासीम अंसारी से उसकी और उसके चाचा के साथ लकड़ी को लेकर विवाद हुआ था. हासीम अंसारी ने धमकी दी थी कि 15 दिनों के अंदर बासुदेव मंडल को उड़ा देंगे. नरेश मंडल, गणेश मंडल व उमेश मंडल के साथ पंचायत भवन की ठेकेदारी व जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
खोजी कुत्ता भी पहुंचा
इधर, एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डुमरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रविवार को पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम, थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान खोजी कुत्ता भी साथ में था. कई घंटे तक पुलिस पदाधिकारी यहां रहे और कई लोगों से पूछताछ की गयी.
गिरफ्तार आरोपी को भेजा जायेगा जेल : इंस्पेक्टर
पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एक आरोपी अबुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है और महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है. आरोपी को सोमवार को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement