21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुआ : कागजों पर ही चल रहे लोक शिक्षा केंद्र

जमुआ : 14 वर्ष से अधिक उम्र वाले निरक्षरों को साक्षर बनाने व अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए साक्षरता अभियान के तहत लोक शिक्षा केंद्र खोले गये हैं. लेकिन जमुआ प्रखंड के हर पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में खोले गये लोक शिक्षा केंद्र कागज पर ही चलते नजर आ रहे हैं. […]

जमुआ : 14 वर्ष से अधिक उम्र वाले निरक्षरों को साक्षर बनाने व अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए साक्षरता अभियान के तहत लोक शिक्षा केंद्र खोले गये हैं. लेकिन जमुआ प्रखंड के हर पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में खोले गये लोक शिक्षा केंद्र कागज पर ही चलते नजर आ रहे हैं.
जमुआ के 42 पंचायतों में से 41 पंचायत में 82 लोक शिक्षा केंद्र स्वीकृत हैं. लेकिन वर्तमान में 72 केंद्र ही संचालित हैं और इसमें प्रेरक कार्यरत हैं. सूत्रों की मानें तो प्रेरक मवि के सचिव से येन-केन प्रकारेण अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर खानापूर्ति कर रहे हैं. इसका उदाहरण मध्य विद्यालय मगहकला, मेंढोचपरखो, खरगडीहा, धर्मपुर, बलगो, चरघरा, बदडीहा, रेम्बा, जरीडीह, धोथो, फतहा आदि में संचालित लोक शिक्षा केंद्र हैं. इधर प्रेरक गायत्री देवी, सुरेश प्रसाद वर्मा समेत अन्य ने बताया कि उन्हें 18 माह से मानदेय नहीं मिला है. बावजूद वे लोग केंद्र का संचालन कर रहे हैं.
केंद्र में रहने का दिया गया है निर्देश : पांडेय
साक्षरता समिति के प्रबंधक नंदलाल पांडेय ने कहा कि सभी प्रेरकों को लोक शिक्षा केंद्र में रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं वीटी के कार्यो का मूल्यांकन कर मॉनिटरिंग करने की जवाबदेही दी गयी है. 31 मार्च से 18 अप्रैल के बीच समयावधि का विस्तार करने की सूचना मिली है. इसके बाद विभागीय निर्देश के अनुरुप कार्य किया जायेगा.
बगैर केंद्र संचालन के मानदेय भुगतान पर लगेगी रोक : मेहता
प्रखंड शिक्षा समिति के सचिव विद्यासागर मेहता ने कहा कि लोक शिक्षा केंद्र की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी बीपीएम की है. बगैर केंद्र सेचालन के प्रेरक को मानदेय देने के सवाल पर कहा कि मामले की जांच की जायेगी और केंद्र बंद पाये जाने पर प्रेरक का मानदेय रोका जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें