15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खर्च का हिसाब नहीं देने वाले 36 प्रत्याशियों को नोटिस

गिरिडीह. नगर निगम चुनाव के दौरान किये गये खर्च का हिसाब नहीं देने वाले प्रत्याशियों पर प्रशासन ने अपनी नजर टेढ़ी कर ली है. कई प्रत्याशियों ने अब तक विभिन्न चरणों में व्यय कोषांग के पास खर्च का हिसाब जमा नहीं किया है. ऐसे 36 प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी ने नोटिस भेजा है. व्यय कोषांग […]

गिरिडीह. नगर निगम चुनाव के दौरान किये गये खर्च का हिसाब नहीं देने वाले प्रत्याशियों पर प्रशासन ने अपनी नजर टेढ़ी कर ली है. कई प्रत्याशियों ने अब तक विभिन्न चरणों में व्यय कोषांग के पास खर्च का हिसाब जमा नहीं किया है. ऐसे 36 प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी ने नोटिस भेजा है.
व्यय कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 19 से 27 के निर्वाची पदाधिकारी सह गिरिडीह के अंचलाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर ने प्रत्याशियों के नाम नोटिस जारी किया है और 23 अप्रैल को आहूत कैंप में हर हाल में खर्च का ब्योरा देने का निर्देश दिया है. चुनाव के दौरान खर्च का हिसाब नहीं देने वाले प्रत्याशियों में वार्ड नंबर 19 की नजमा खातून, वार्ड नंबर 20 के आशीष कुमार व रोहित रजक, वार्ड नंबर 21 की किरण देवी, लक्ष्मी, देवी व शीला देवी, वार्ड नंबर 22 की पार्वती देवी व सावित्री देवी, वार्ड नंबर 23 के कमल सिंह, कृष्णा प्रसाद ठठेरा, मुन्ना रजवार, राजकुमार केसरी, सूरज देव ताम्रकार, वार्ड नंबर 24 की शबाना आजमी, शहनाज बेगम व सहाना बेगम, वार्ड नंबर 25 के काली साव, दीपक कुमार साहू, मो. राजा, शंकर कुमार यादव, शशि प्रसाद गुप्ता, वार्ड नंबर 26 के नौशाद हुसैन कासमी, शेरे अफगान, सैफ अली आदि शामिल है. इसी प्रकार वार्ड नंबर एक से 18 में 11 प्रत्याशियों ने अब तक चुनाव के दौरान किये गये खर्च का हिसाब नहीं दिया है. इसमें वार्ड नंबर चार के शकील अख्तर अली, वार्ड नंबर 7 की सुषमा सहाय, वार्ड नंबर 10 के अंशुमन कुमार दाराद व रामानंद प्रसाद, वार्ड नंबर 11 के उमेश यादव, वार्ड नंबर 12 के रवि रजक व संजीत कुमार, वार्ड नंबर 13 के एलिस चौड़े, रोहित चौड़े, वार्ड नंबर 17 की सुनीता देवी, वार्ड नंबर 18 की माधवी सिन्हा व सरिता श्रीवास्तव शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें