29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : नक्सलियों के खिलाफ 48 घंटे चला अभियान, गिरफ्तार 15 नक्सलियों में से 11 को भेजा गया जेल

पीरटांड़ : नक्सलियों के खिलाफ 48 घंटे से अधिक चले अभियान में गिरफ्तार 15 नक्सलियों में से 11 को जेल भेज दिया गया है, जबकि चार बाल नक्सलियों को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. गिरफ्तारी व हथियार समेत विस्फोटकों की बरामदगी को लेकर बुधवार को मधुबन स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन कैंप में प्रेस वार्ता का […]

पीरटांड़ : नक्सलियों के खिलाफ 48 घंटे से अधिक चले अभियान में गिरफ्तार 15 नक्सलियों में से 11 को जेल भेज दिया गया है, जबकि चार बाल नक्सलियों को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. गिरफ्तारी व हथियार समेत विस्फोटकों की बरामदगी को लेकर बुधवार को मधुबन स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन कैंप में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था.
राज्य के एडीजी सह पुलिस महकमा के प्रवक्ता आरके मल्लिक ने बताया कि गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि पीरटांड़, डुमरी में 20 नक्सलियों के दस्ता भ्रमणशील है. इस सूचना पर सोमवार को संयुक्त अभियान चलाया गया. अभियान के तहत डुमरी थाना क्षेत्र के अकबकीटांड़ की घेराबंदी कर एक-एक घर को सर्च किया गया.
इस दौरान विस्फोटक, हथियार, गोली समेत कई सामान बरामद किया गया. अभियान के दौरान ही नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के सदस्य 25 लाख के इनामी सुनील मांझी, पांच लाख के इनामी सबजोनल कमांडर सोहन भुइयां, सबजोनल कमांडर दिनेश उर्फ चार्ली के साथ 15 नक्सलियों को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें