85.99% रिजल्ट के साथ राज्य में गिरिडीह रहा अव्वल, आकाश बना जिला टॉपर
गिरिडीह : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में गिरिडीह जिला राज्य में अव्वल रहा. गिरिडीह जिले का रिजल्ट 85.99 प्रतिशत हुआ है. पूरे जिले में इस वर्ष 29699 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 25541 छात्रों ने बाजी मारी है.
कुल रिजल्ट में 4158 छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं. इसरी में स्थित पीएनडी जैन हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिले में शानदार प्रदर्शन किया. टॉप-10 में इस स्कूल के 8 छात्रों ने कब्जा जमाया है. जिले के टॉप-10 में कुल 18 छात्रों का कब्जा रहा, जिसमें 6 छात्राओं शामिल हैं.
मैट्रिक परीक्षा में पूरे जिले में 42 केंद्र बनाये गये थे. राजकीयकृत उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 177 स्कूल के 29699 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी.