Advertisement
जांच के दौरान स्कॉर्पियो में मिले 14 लाख रुपये
बेंगाबाद : गाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार को चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियों से पुलिस ने 14 लाख रुपये बरामद किये. चकाई थाना क्षेत्र के सरौन स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में मंगलवार की सुबह हुई डकैती के बाद बेंगाबाद पुलिस ने थाना के समक्ष सघन वाहन […]
बेंगाबाद : गाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार को चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियों से पुलिस ने 14 लाख रुपये बरामद किये.
चकाई थाना क्षेत्र के सरौन स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में मंगलवार की सुबह हुई डकैती के बाद बेंगाबाद पुलिस ने थाना के समक्ष सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था.
एएसआइ धर्मेंद्र सिंह की अगुआई में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 14 लाख रुपये लेकर जा रही स्कॉर्पियो के साथ दो युवकों को पकड़ा. पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाना में रखी है. थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जब्त राशि के बारे में युवकों से पूछताछ की जा रही है. दोनों ने उक्त राशि गिरिडीह के जमीन व्यवसायी के होने की बात कही है. राशि को जमुई से लेकर गिरिडीह पहुंचाया जा रहा था. फिलहाल राशि से संबंधित बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement