Advertisement
पंचायत समिति की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा
गांडेय : बुधवार को प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख मनीषा पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों की क्रमवार तरीके से समीक्षा की गयी. इस दौरान प्रमुख मनीषा पांडेय ने प्रखंड के डाकबंगला से अहिल्यापुर मोड़ तक सड़क निर्माण का मामला उठाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की बात कही. […]
गांडेय : बुधवार को प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख मनीषा पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों की क्रमवार तरीके से समीक्षा की गयी. इस दौरान प्रमुख मनीषा पांडेय ने प्रखंड के डाकबंगला से अहिल्यापुर मोड़ तक सड़क निर्माण का मामला उठाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की बात कही. उप प्रमुख मो. अकबर अंसारी ने कहा कि पूरे प्रखंड में जहां-जहां विद्यालय भवन अधूरा है, वहां के अध्यक्ष-सचिव पर कार्रवाई हो और अविलंब भवन निर्माण कार्य पूरा कराया जाये.
सीओ मो. जहूर आलम ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी नियमित रूप से प्रखंड व पंचायतों में कार्य करें. मौके पर पंसस सुधांशु अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता ने कहा कि इन दिनों विभिन्न स्कूलों में समय के पूर्व छुट्टी दे दी जाती है. जिसे लेकर विभाग सकारात्मक पहल करे. इस दौरान पशुपालन विभाग, कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, वन विभाग, कृषि, मनरेगा, सहकारिता विभाग, शिक्षा समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी.
बैठक में सांसद प्रतिनिधि अरुण हाजरा, विधायक प्रतिनिधि भूषण प्रसाद वर्मा, बीइइओ तरुण कुमार, सविता कुमारी, थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद, बीएओ उपेंद्र कुमार, बीटीएम विजय प्रकाश, पंचायत प्रभारी दिनेश मिस्त्री, जेइ प्रभात कुमार, उत्तम कुमार, रिझू मरांडी, मुखिया गुंजरी देवी, पंसस मो. नाजीर, रघुनाथ यादव, मनेश्वर सोरेन, गायत्री देवी, आशा देवी, रीना देवी, मुनिया देवी, उमेश वर्मा, सुनीता देवी, मो. इकराम, मो. नाजिर समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement