Advertisement
एसडीओ ने सुलझाया पलमरूआ विवाद
रास्ते से शव ले जाने को लेकर दाे पक्षों में हो गयी थी झड़प दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों से राय लेकर हुआ निपटारा सर्वे के रास्ते से ही ले जाया जा सकेगा शव तिसरी. एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी व एसडीपीओ प्रभात कुमार बरवार ने मंगलवार को तिसरी थाना में बैठक की. पिछले दिनों पलमरूआ में […]
रास्ते से शव ले जाने को लेकर दाे पक्षों में हो गयी थी झड़प
दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों से राय लेकर हुआ निपटारा
सर्वे के रास्ते से ही ले जाया जा सकेगा शव
तिसरी. एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी व एसडीपीओ प्रभात कुमार बरवार ने मंगलवार को तिसरी थाना में बैठक की. पिछले दिनों पलमरूआ में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाया और कहा कि पलमरूआ के सर्वे रास्ता से ही शव को ले जाया जा सकता है, लेकिन इसपर कोई शोर-शराबा नहीं होनी चाहिए. बैठक में दोनों पक्षों से पांच-पांच लोगों से राय लेकर एसडीओ ने यह फैसला सुनाया.
बता दें कि पिछले दिनों एक शव को ले जाने के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी थी. इसके बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाकर विवाद को खत्म कराया. बैठक में बैठक में बीडीओ सुनील प्रकाश, झाविमो के केंद्रीय सचिव सुरेश साव, जिप सदस्य इमरान अंसारी, सुनील साह, राजेंद्र साव, रवींद्र कुमार, अर्जुन साव, गोपी रविदास, मो अब्दुल सत्तार, मो मुस्तकीम, मो जाकिर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement