Advertisement
दूर होगी नक्सलग्रस्त क्षेत्रों की समस्या
पहल. डीडीसी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया टास्क गिरिडीह : डीडीसी किरण कुमारी पासी ने एसपी सुरेंद्र कुमार झा के सुझाव को गंभीरता से लिया है. नक्सलग्रस्त क्षेत्र के विकास के लिए डीडीसी ने मंगलवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुला उन्हें कई टास्क दिये. डीआरडीए स्थित कार्यालय में आयोजित […]
पहल. डीडीसी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया टास्क
गिरिडीह : डीडीसी किरण कुमारी पासी ने एसपी सुरेंद्र कुमार झा के सुझाव को गंभीरता से लिया है. नक्सलग्रस्त क्षेत्र के विकास के लिए डीडीसी ने मंगलवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुला उन्हें कई टास्क दिये.
डीआरडीए स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में तिसरी प्रखंड की पांच पंचायतों थानसिंहडीह, लोकाय, मनसाडीह, बेलवाना और खटपोंक में सड़क, पुल-पुलिया, बीएसएनएल का टावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, थाना भवन की मरम्मत, उच्च विद्यालय में खेल का मैदान, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी एवं शिक्षकों के अनुपस्थित रहने, बिजली एवं पानी जैसी 30 समस्याओं पर चर्चा की गयी.
डीडीसी ने बताया कि थाना के निरीक्षण के दौरान एसपी श्री झा ने लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक कर जनसंवाद किया था. जनसंवाद में कुल 30 मामले सामने आये. सभी मामलों से उपायुक्त को अवगत कराया गया. इसे गंभीरता से लेते हुए हर मामले पर संज्ञान लिया गया है.
बैठक में डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, जिला शिक्षा उपाधीक्षक एमके पांडेय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, संबंधित प्रखंड के बीडीओ और डीआरडीए के राघवेंद्र पाठक मौजूद थे.
बीएसएनएल का टावर लगाने का निर्देश : डीडीसी ने बीएसएनएल के एसडीओ को नयनपुर, थानसिंहडीह, मनसाडीह, बिरनी, कुडी और उजवे गावों के अलावा सभी पांच पंचायतों में बीएसएनएल का टावर नहीं रहने की शिकायत दूर करने का निर्देश दिया. वहां टावर स्थापित करने को कहा गया.
पांचों पंचायतों के जिन गांवों में सड़क नहीं है, वहां कनीय अभियंता जाकर सर्वे करेंगे. इसका प्रतिवेदन मंगाने का निर्देश बीडीओ को दिया गया. जिन गांवों में मनरेगा से सड़क बन सकती है, वहां ऐसा करने को कहा गया. पुल-पुलिया के निर्माण के लिए विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को स्थल पर कनीय अभियंता को भेजकर उसका प्राक्कलन बना डीआरडीए में जमा करने का निर्देश दिया गया.
करमाटांड़-कारीपहाड़ी के बीच पुल निर्माण के लिए भी सात दिनों के अंदर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से प्राक्कलन बनाकर जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्वास्थ्य उप केंद्र के लिए बीडीओ को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठकर जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया और इसका प्रतिवेदन उन्हें सौंपने की बात कही.
लोकाय नयनपुर में तालाब की मरम्मत कराने के लिए बीडीओ को कनीय अभियंता के साथ मिलकर स्थल निरीक्षण कर उसका प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया. साथ ही धनवार विधायक राजकुमार यादव को अनुशंसा के लिए पत्र लिखने काे कहा गया. डेढ़का नगरी में सड़क निर्माण के प्रस्ताव के लिए बीडीओ को निर्देश दिया गया. गैर आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा देने के लिए जमीन से संबंधित नियमानुकूल कार्यवाही को जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement