Advertisement
दुकान में चोरी करनेवाला गिरफ्तार
बेंगाबाद : कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के एक आरोपी को भुक्तभोगी की निशानदेही पर बेंगाबाद पुलिस ने बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके घर से कुछ रेडिमेड कपडा भी जब्त किया है. मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 410/17 का है.गत 23 नवंबर को तेलोनारी पंचायत के बेलडीह गांव में […]
बेंगाबाद : कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के एक आरोपी को भुक्तभोगी की निशानदेही पर बेंगाबाद पुलिस ने बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके घर से कुछ रेडिमेड कपडा भी जब्त किया है.
मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 410/17 का है.गत 23 नवंबर को तेलोनारी पंचायत के बेलडीह गांव में छोटेलाल पांडेय की रेडिमेड कपड़ा दुकान का ताला तोडकर चोरों ने नगदी सहित 50 हजार रुपये के कपड़े चुरा लिये थे. भुक्तभोगी ने इसकी सूचना बेंगाबाद पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया था. इधर छोटेलाल पांडेय कीदुकान के बगल में संचालित एक किराना दुकान के संचालक संजय दास पर भुक्तभोगी ने शक जाहिर किया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर एएसआइ प्रकाश होरो ने संजय दास के घर में छापेमारी की और चोरी के कुछ रेडिमेड कपडों को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. इधर बंगाबाद पुलिस ने मधुबन के एक अन्य युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement