Advertisement
फाइनांस कंपनी के कर्मी ने की 1.20 लाख की छिनतई की शिकायत
जांच के बाद पुलिस ने मामला को संदिग्ध कहा गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक के पास से बुधवार को एक युवक से छिनतई होने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर देर शाम को थाना में शिकायत की गयी है. हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. उत्कर्ष फाइनांस लिमिटेड […]
जांच के बाद पुलिस ने मामला को संदिग्ध कहा
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक के पास से बुधवार को एक युवक से छिनतई होने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर देर शाम को थाना में शिकायत की गयी है. हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. उत्कर्ष फाइनांस लिमिटेड कंपनी के पचंबा शाखा के कर्मी रंजन कुमार का कहना है कि वह अपनी कंपनी के बरगंडा शाखा के कर्मी गुड्डू के साथ एचडीएफसी बैंक से एक लाख बीस हजार रुपये की निकासी कर वापस लौट रहा था.
जैसे ही वह बैंक से निकलकर कुछ दूर गया कि एक बाइक पर सवार दो लोग आये और पैसे से भरे बैग को छिनकर भाग निकले. उसका कहना है कि घटना के वक्त उसके साथ गुड्डू भी था.
दूसरी तरफ पुलिसिया पूछताछ में गुड्डू ने रंजन के साथ होने से इंकार किया है. उसका कहना है कि बैंक से पैसा लेकर जब वे लोग निकले थे तो उस वक्त साथ थे. परंतु उसकी बाइक का टायर पंचर हो गया था. इसलिए वे पंचर बनाने चला गया. पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. रंजन ने जिस जगह पर छिनतई करने की बात कही गयी है
उस जगह और उसके आस-पास के जगहों के कई सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया है परंतु न तो रंजन कहीं दिख रहा है और न ही कहीं छिनतई की घटना होते दिख रही है. उन्होंने कहा कि अभी मामले के संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है. जांच -पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement