Advertisement
गिरिडीह में जल्द खुलेगा ट्रैफिक थाना
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन और पुलिस गंभीर है. इसके तहत एक ओर जहां अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, वहीं अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस भी दिया जा रहा है. साथ ही जिले में नक्सली गतिविधियां, साइबर क्राइम, बाइक चोरी समेत अन्य अापराधिक वारदात को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को […]
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन और पुलिस गंभीर है. इसके तहत एक ओर जहां अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, वहीं अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस भी दिया जा रहा है. साथ ही जिले में नक्सली गतिविधियां, साइबर क्राइम, बाइक चोरी समेत अन्य अापराधिक वारदात को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं.
गिरिडीह. गिरिडीह में जल्द ही ट्रैफिक थाना खुलेगा. इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने दी. श्री वारियर गुरुवार को अपराध की समीक्षा को ले पुलिस लाइन में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
एसपी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सबसे जरूरी है जागरूकता अभियान की. अगर लोग 50 हजार की बाइक खरीद सकते हैं तो 500 रुपये का हेलमेट भी खरीदना चाहिए साथ ही लोगों को स्पीड लीमिट में रह कर बाइक चलानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस वर्ष पुलिस ने 1.50 करोड़ रुपये का चालान काटा गया है, जिसका सत्यापन डीटीओ कार्यालय से किया जा रहा है. ट्रैफिक के लिए और मैन पावर की व्यवस्था की जा रही है, जिससे ट्रैफिक नियमों को और दुरुस्त किया जायेगा. कहा कि वर्तमान में वाहनों की संख्या में जिले में काफी इजाफा हुआ है . बताया कि सभी दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है कि अगर दुकान के सामने कोई पार्किंग हो रही है तो उसकी पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
ब्लू प्रिंट किया जा रहा है तैयार : एसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियम को दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक एक ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. इसमें डीएसपी वन व एसडीपीओ सदर को निर्देशित किया गया है. जैसे ही हमारे पास ब्लू प्रिंट आ जायेगा उसके बाद इस पर आगे का काम किया जायेगा.
कोयला चोरों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी ने कहा कि कोयला चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. उन्होंने बताया कि रैक से कोयला चोरी होने की भी सूचना मिल है इस इलाके में पुलिस गश्ती तेज की जायेगी साथ ही सभी अवैध खंतों की डोजरिंग भी करायी जायेगी.
छोटू बेसरा की गिरफ्तारी के बाद मिले कई सुराग : एसपी बताया कि पीरटांड़ से छोटू बेसरा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है. पीरटांड़ के इलाकों में पैठ जमाने वाले अजय दा, अनल दा, किशन दा, विवेक दा की गिरफ्तारी के बाद इस इलाके में नक्सलियों की कमर टूटी है.
बैठक में ये भी थे मौजूद : एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, दीपक कुमार शर्मा, प्रभात रंजन बरवार, डीएसपी प्रमोद मिश्रा, जीतबाहन उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर बीरेंद्र राम, आरके राणा, रामनारायन चौधरी, अनूप कर्मकार, मनोज कुमार, थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, केदारनाथ प्रसाद, नीरज सिंह, शशिरंजन कुमार, मो फैज रब्बानी, कमलेश प्रसाद, राजीव कुमार, रुख्सार अहमद, बिनोद उरांव, दिनेश सिंह, फैज अहमद, सुनीत कुमार, सोनू चौधरी आदि.
200 से अधिक साइबर अपराधियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि अब तक 200 से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. बताया कि जागरूकता के अभाव में कुछ लोग इसका शिकार हो रहे हैं.
जिन गावों में महापंचायत कर इस तरह के अपराधियों का बहिष्कार किया गया है, वह काफी अच्छी पहल है. इस तरह का काम आगे भी होना चाहिए. तीन साइबर अपराधियों को चिह्नित कर इनकी संपत्ति को जल्द ही जब्त किया जायेगा. बाहर से आनी वाली टीम को पुलिस का पूरा सहयोग दिया जा रहा है.
बाइक चोरों पर पुलिस की पैनी नजर
एसपी ने बताया कि गिरिडीह पुलिस बाइक चोरों पर पैनी नजर रख रही है. अहिल्यापुर से गिरफ्तार बाइक चोरों से पूछताछ के बाद कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं, जिस पर पुलिस कार्य कर रही है. शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी तो हैं, लेकिन पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी मिल रहा है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है और अपराधियों की भी गिरफ्तारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement