Advertisement
देवरी में बालू लदे 14 ट्रक जब्त
सीओ कुमार ने पतरवा के पास की कार्रवाई चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग से होकर बिहार जा रहे थे ट्रक देवरी : देवरी सीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने गुरुवार सुबह को चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर पतरवा के पास बालू लदे 14 ट्रक को जब्त किया. ट्रक में बालू लोड कर बिहार के समस्तीपुर ले जाया जा रहा […]
सीओ कुमार ने पतरवा के पास की कार्रवाई
चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग से होकर बिहार जा रहे थे ट्रक
देवरी : देवरी सीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने गुरुवार सुबह को चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर पतरवा के पास बालू लदे 14 ट्रक को जब्त किया. ट्रक में बालू लोड कर बिहार के समस्तीपुर ले जाया जा रहा था.
इसकी भनक देवरी अंचलाधिकारी को लगी तो वे पुलिस के साथ पतरवा पहुंचे जहां पर मार्ग से गुजर रहे बालू लदे ट्रक को रोककर बालू का चालान, वाहन के कागजात तथा ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की. कागजात दिखाने के बजाय चालक सङक पर ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. सीओ ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए खनन व परिवहन विभाग को सूचना भेजी गयी है. जब्ती के दौरान देवरी थाना के एसआइ उपेंद्र राय, एएसआई धंजीव कुमार सिंह समेत जैप व जिला बल के जवान शामिल थे.
इन ट्रकों को किया है जब्त
सीओ ने बताया कि बीआर01जीजी-4186, बीआर01जीएफ-7228, बीआर01जीबी-6667, बीआर06जीसी-4186, जेएच02क्यू-6288, बीआर01जीइ-6667, बीआर01जीसी-4374, बीआर01जीएफ-3123, बीआर06जीसी-4186, बीआर01जी-8354, बीआर01जीसी-6461, बीआर06जीसी-5347, बीआर01जीएफ-9134, जेएच12जी-3769 नंबर के ट्रक को जब्त किया गया है.
जमुआ : जिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने गुरुवार को जमुआ थाना में नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के चोरगोता, गरडीह, नाथरायडीह, सुरयूगादी, चौरा, मलुवाटांड आदि गांव के अवधेश चौधरी, टिकुल सिंह, अजीत चौधरी, सनुप चौधरी, सुधीर चौधरी, गुड्डू नारायण सिंह, शंकर राय, अरबिंद यादव, प्रदीप यादव, बूटन यादव और बजरंगी यादव आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि गुरुवार को उन्होंने अपने कर्मी के साथ नवडीहा ओपी क्षेत्र के कई स्थानों का भ्रमण किया.इस दौरान उक्त सभी स्थानों पर अवैध रूप से बालू का उत्खनन किया जा रहा था और अन्य जगह पर भेजे जा रहे थे.
सरकारी खनिज संपदा की चोरी की गयी है. आवेदन के आधार पर जमुआ थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद ने मामला दर्ज कर लिया है. मालूम हो कि नवडीहा ओपी क्षेत्र के इन गावों में कई बालू का अवैध उठाव कर बिहार भेजा जा रहा है. जमुआ थाना क्षेत्र के कुम्हारगड़िया घाट, नारोबाद घाट, दमगी घाट, महतोटांड़ घाट आदि बालू घाटों पर बालू माफिया सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement