25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

750 यूनिट रक्त संग्रह करने का लिया निर्णय

रक्तदान शिविर के आयोजन को ले बैठक गिरिडीह : केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति की ओर से 16 नवंबर से राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. सोमवार को शहरी क्षेत्र के एक होटल में समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर उक्त आशय की जानकारी दी. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के सचिव […]

रक्तदान शिविर के आयोजन को ले बैठक
गिरिडीह : केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति की ओर से 16 नवंबर से राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. सोमवार को शहरी क्षेत्र के एक होटल में समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर उक्त आशय की जानकारी दी.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के सचिव हरिमोहन कंधवे ने बताया कि केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के सदस्यों द्वारा विगत कई वर्षों से इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित रक्तदान शिविर में समिति के सदस्यों द्वारा 550 यूनिट रक्तदान किया गया था. इस वर्ष समिति के सदस्यों द्वारा 750 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को कतरास से शिविर का शुभारंभ किया जायेगा.
गिरिडीह में 30 नवंबर, मिर्जागंज में सात दिसंबर, बेंगाबाद में 17 दिसंबर, झुमरी तिलैया में 19 दिसंबर, गिरिडीह में 24 दिसंबर को कैंप लगाया जायेगा. गिरिडीह में आहूत रक्तदान शिविर को लेकर 29 नवंबर को पचंबा में विशाल जागरूकता रैली निकाली जायेगी. जिसमें लोगों से रक्तदान करने की अपील की जायेगी. उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों ने विभिन्न रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखने के बाद यह निर्णय लिया है. समिति के सुजित कपिसवे ने बताया कि हमारी समिति जाति-धर्म से ऊपर उठकर कार्य करती है.
उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक महान काम है. इससे मनुष्य के शरीर में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है. मौके पर संजीत तर्वे, अशोक, मनीष कपिसवे, आशीष तर्वे, अमित तर्वे, शशि तर्वे, मनीष कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें