18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर में आग, बाल-बाल बचे मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा

मंत्री को सुरक्षित कार्यक्रम स्थल से निकाला गया बाहर गिरिडीह. झारखंड स्थापना दिवस का पखवारा समारोह को लेकर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब मंच से कुछ दूर स्थित रसोईघर की गैस सिलिंडर की पाइप में आग लग गयी. आग लगते ही मौके पर मौजूद डीसी-एसपी ने आनन-फानन में मंच […]

मंत्री को सुरक्षित कार्यक्रम स्थल से निकाला गया बाहर
गिरिडीह. झारखंड स्थापना दिवस का पखवारा समारोह को लेकर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब मंच से कुछ दूर स्थित रसोईघर की गैस सिलिंडर की पाइप में आग लग गयी.
आग लगते ही मौके पर मौजूद डीसी-एसपी ने आनन-फानन में मंच पर मौजूद राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, भाजपा विधायक क्रमश: केदार हाजरा, प्रो. जयप्रकाश वर्मा व नागेंद्र महतो को सूचना दी. तत्काल सभी को सकुशल नगर भवन से बाहर लाया गया. साथ ही आग पर काबू पाया गया.
तत्काल आग पर काबू नहीं किया गया होता तो बड़ी घटना घट सकती थी. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा गिरडीह स्थित नगर भवन में झारखंड स्थापना दिवस के पखवारा समारोह में शामिल होने के लिए आये थे.
समारोह के दौरान राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा समेत अन्य विधायकों ने 8205 करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन-शिलान्यास किया. 12.62 करोड़ की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया.
मची अफरा-तफरी : आग लगने की सूचना फैलते ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग कुर्सियां छोड़कर भागने लगे. मौके पर डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी अखिलेश बी वारियर, डीडीसी किरण कुमारी पासी, एसडीओ विजया जाधव ने त्वरित कदम उठाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की. साथ ही रसोईघर के पास से लोगों को हटाया गया. मामले की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी और आग पर पूर्णत: काबू पा लिया. कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
अतिथियों के लिए बन रही थी चाय : बताया जाता है कि नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के अतिथियों के लिए भवन के पास रसोईघर में चाय बनायी जा रही थी.
चाय बनाने के क्रम में ही अचानक गैस पाइप में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि जिला प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए आग पर काबू पा ली. इस बाबत मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि अचानक उन्हें आग लग जाने की सूचना दी गयी. सूचना के बाद वे लोग नगर भवन से बाहर आ गये. साथ ही अन्य लोगों को भी बाहर चले जाने को कहा गया. उन्होंने कुछ देर के बाद आग पर काबू पा लेने की बात कही. स्थिति सामान्य होने के बाद कार्यक्रम की शुरू हुआ.
जान जोखिम में डाल शमीम ने निकाला सिलिंडर
गिरिडीह : पखवार समारोह के दौरान आग लगने की घटना में बेंगाबाद प्रखंड के दिधरियाकला निवासी मो. शमीम ने हिम्मत का परिचय दिया. शमीम ने गैस सिलिंडर को कमरे से बाहर निकाला. इसके बाद नगर भवन पहुंची दमकल की टीम ने आग पर पूर्णत: काबू पा लिया. शमीम ने बताया कि उनके साथ कई अन्य लोग चाय व नास्ता का इंतजाम कर रहे थे. अचानक गैस सिलिंडर की पाइप में आग लग गयी. अफरा-तफरी में उन्होंने गैस सिलिंडर को कमरे से निकाल मैदान में फेंक दिया. इससे उनकी अंगुली में हल्की चोट लग गयी. उन्होंने बताया कि सिलिंडर में गैस कम थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें