सिहोडीह नया पुल के पास चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया अख्तर
गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर के एक गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. पुलिस ने सोमवार को चोरी की तीन बाइक के साथ गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी गांडेय थाना क्षेत्र के चंपापुर डोकीडीह का मो. अख्तर अंसारी है. बताया जाता है कि एसपी अखिलेश बी वारियर व डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम द्वारा रविवार दोपहर सिहोडीह नया पुल के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू किया. इसी दौरान गांडेय की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाते आया. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा.
अधिकारियों ने पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे बाइक चालक को पकड़ लिया. बाइक चालक से पूछताछ की गयी तो उसने खुद को गांडेय थाना क्षेत्र के चंपापुर डोकीडीह के मो. अख्तर अंसारी बताया. अख्तर के पास से लाल रंग की हीरो पेशन बाइक (जेएच10एन/2940) बरामद किया गया. नगर पुलिस ने बताया कि जब अख्तर से पूछताछ की गयी और उससे मिली जानकारी पर रात में छापेमारी शुरू की गयी. अवर निरीक्षक पृथ्वीसेन दास के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांडेय गयी और अख्तर की निशानदेही पर हरचिट्टा व तीनपतली से तीन चोरी की बाइक बरामद की गयी. अभियान में पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, पुअनि पृथ्वीसेन दास, सअनि रामनरेश राम व दाउद बाड़ा शामिल थे.
मधुपुर का रामदेव है सरगना : नगर पुलिस ने बताया कि अख्तर से पूछताछ की गयी तो पता चला कि मधुपुर का रामदेव मंडल गिरोह का मुख्य सरगना है.
रामदेव जाली कागजात तैयार कर चोरी की बाइक को इलाके में खपवाता है. पूछताछ में पुलिस के समक्ष मो. अख्तर ने खुलासा किया है कि रामदेव मंडल का संबंध जामताड़ा के नारायणपुर व करमाटांड़, देवघर जिले के मधुपुर, सारठ, सरवां, जसीडीह व मारगोमुण्डा तथा गिरिडीह के गांडेय व बेंगाबाद के बाइक चोरोंसे हैं. रामदेव ही उसे हमेशा चोरी की बाइक उपलब्ध कराता है और उसके बाद वह ग्राहक ढूंढ़ता है और फिर बिक्री कर देता है.
टेलर दुकान चलाता है अख्तर : पुलिस ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया मो. अख्तर डहुआटांड़ मोड़ पर टेलर की दुकान चलाता है.
पुलिस को दिये बयान में अख्तर ने कहा कि इसी दुकान पर रामदेव आया और उसने चोरी की बाइक की जानकारी देते हुए कहा कि वह उसे 10 हजार में एक बाइक देगा और जिसे वह अधिक कीमत में बेचकर मोटी कमाई कर सकता है. रामदेव द्वारा दी गयी बाइक में से पहली बाइक हीरो एचएफ डिलक्स को उसने शरचिटा में 25 हजार रुपये में बिना कागजात के बेच दिया. इसके बाद दूसरी बाइक होंडा साइन को तीनपतली में 24 हजार रुपये में बेचा. रामदेव अभी दो और बाइक को लेकर आने वाला था. उसी बाइक का ग्राहक का पता करने वह गिरिडीह जा रहा था.
गिरोह के सदस्यों की होगी गिरफ्तारी : पृथ्वीसेन
अवर निरीक्षक पृथ्वीसेन दास ने बताया कि मो. अख्तर के पकड़े जाने के बाद बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरोह का सरगना मधुपुर का रामदेव है जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है