Advertisement
गांवों के विकास को शुरू होगी जोहार योजना
झारखंड स्थापना दिवस के पखवारा समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा 8205 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. इस दौरान सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं गयी. साथ ही विकास योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की भी बात कही गयी. गिरिडीह : सोमवार को नगर भवन में जिला प्रशासन की ओर से […]
झारखंड स्थापना दिवस के पखवारा समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा 8205 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. इस दौरान सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं गयी. साथ ही विकास योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की भी बात कही गयी.
गिरिडीह : सोमवार को नगर भवन में जिला प्रशासन की ओर से झारखंड स्थापना दिवस का पखवारा समारोह मनाया गया. मौके पर राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार की मंशा गांवों का विकास करने की है. इसी तर्ज पर सरकार शीघ्र ही जोहार योजना शुरू कर रही है. कहा कि सरकार किसानों को बीज देकर बाजार भी उपलब्ध करायेगी ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें.
मौके पर मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि गिरिडीह जिला में शिक्षा व बिजली समेत कई विकास कार्य हुए हैं. बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने के क्रम में पहली किस्त में 11,000 लोगों को आवास देने की योजना है.
कहा : अलग झारखंड राज्य बनने के बाद वर्ष 2014 तक कई सरकारें आयीं-गयीं, पर सर्वांगीण विकास नहीं हुआ. बहुमत की यह सरकार विकास के पथ पर राज्य को आगे ले जा रही है. कहा कि जिला व सुदूर गांवों में जाकर राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है ताकि लोगों को विकास कार्य की जानकारी दी जा सके.
करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास : समारोह के दौरान राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा समेत अन्य विधायकों ने 8205 करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन-शिलान्यास किया. 12.62 करोड़ की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया.
इनमें 265 सहिया को साइकिल, 64565 लोगों को मेडिकेटेड मच्छरदानी, चार लाभुकों को ट्राइसाइकिल, दो को व्हील चेयर, दो को बैसाखी व श्रवण यंत्र दिये गये. इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 123 लाभुकों को 36.90 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी. मुख्यमंत्री लक्ष्मी-लाडली योजना के तहत 31.74 लाख का चेक वितरित किया गया. 304 महिला एसएचजी को तीन करोड़ चार लाख की राशि दी गयी.
मुद्रा योजना के तहत 235 लाभुकों को 3.89 करोड़ का ऋण, स्टैंडअप इंडिया के तहत एक लाभुक को 11 लाख रुपये का ऋण, पीएमइजीपी के तहत 16 लाभुकों को 1.15 करोड़ के ऋण उपलब्ध कराये गये. इसी प्रकार कार्यक्रम में 27 लोगों को वनाधिकार पट्टा, पांच को सिलाई मशीन, 20 को पंप सेट, 15 को दुधारू गाय, दस को पेडी थ्रेशर, 15 को स्पेयर, पांच लोगों को स्वॉयल हेल्थ कार्ड, एक को मल्टी क्राप्ट थ्रेशर के साथ-साथ पांच सौ लाभुकों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन व पांच लोगों को पीडीएस लाइसेंस दिये गये.
इनकी थी उपस्थिति : कार्यक्रम में डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी अखिलेश बी वारियर, डीडीसी किरण कुमारी पासी, एसडीओ विजया जाधव, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी, बीस
सूत्री उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैठा, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक, डीपीओ डीके गौतम, डीएसओ रामचंद्र पासवान, एलडीएम राकेश सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, सिविल सर्जन डा. कमलेश्वर प्रसाद, डीएसपी पीके मिश्रा, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भोला राम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
राज्य में विकास की पहल शुरू : केदार
जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि राज्य में विकास की पहल शुरू हुई है. शिक्षा के क्षेत्र में कई परिवर्तन हुए हैं. जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गयी है. अब एक नये झारखंड का निर्माण शुरू हुआ है. कहा कि भेलवाघाटी में विकास की किरण पहुंच रही है. यहां पावर सब स्टेशन को स्वीकृति दी गयी है. भविष्य में विकास के कई काम दिखेंगे.
रोजगार के लिए उद्योग की स्थापना कर रही है सरकार : जयप्रकाश
गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में ही अलग राज्य का निर्माण हुआ है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही अलग झारखंड राज्य का गठन कराया. विधायक ने कहा : यह सरकार अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुंचा रही है. रोजगार के लिए उद्योग स्थापित किये जा रहे हैं. भविष्य में झारखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छूयेगा. उन्होंने सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को कर्तव्य का सही निर्वहन करें.
झारखंड में बह रही विकास की गंगा : नागेंद्र
बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि झारखंड में विकासकी गंगा बह रही है. सरजमीन पर जाकर योजनाओं को आसानी से देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में गांवों का विद्युतीकरण हो रहा है. भविष्य में कई विकास कार्य होंगे.
कृषि कार्य को बढ़ावा दे रही सरकार : राकेश
जिप अध्यक्ष राकेश महतो ने कहा कि सरकार कृषि कार्य को बढ़ावा दे रही है. किसानों को उपकरण दिये जा रहे हैं. इससे कृषि कार्य को बल मिलेगा. कहा : सही लाभुकों को कृषि उपकरण मिले, इसके लिए विभाग को सकारात्मक पहल करनी होगी.
विकास के हुए हैं कई काम : दिनेश
नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि अलग राज्य गठन के बाद यहां विकास के कई काम हुए हैं. राज्य सरकार आम जनता को सहयोग कर रही है. इसी कड़ी में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया है ताकि लोग इसका लाभ ले सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement