गिरिडीह : गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से विधायक ने 11 अक्टूबर को हुई अतिवृष्टि में कई गांवों का पुल, गार्डवाल व पहुंच पथ टूट जाने का ध्यान आकृष्ट कराया है. कहा कि बेंगाबाद प्रखंड में गार्डवाल व पहुंच पथ टूट जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
विधायक ने फिटकोरिया पंचायत के छछंदो-दुर्गापुर नदी पर पुल व गार्डवाल का निर्माण कराने, लुप्पी पंचायत के ठाकुर घाट मुख्य गली में छोटा नदी पुल के दोनों तरफ एप्रोच पथ व गार्डवाल का निर्माण कराने, सोनबाद पंचायत के तालाब की मेढ़ पर बने आम रास्ता की मरम्मत कराने, भलकुदर पंचायत के बासजोर नदी का पुल व एप्रोच पथ बनाने, बड़कीटांड़ पंचायत के बड़कीटांड़ नदी पर बने इंटलवेल का निर्माण करने व भलकुदर पंचायत के जुड़पनिया नाला पर पुल निर्माण कराने की मांग की है.