Advertisement
सीडीपीओ, एएनएम समेत कई पर होगी कार्रवाई
गिरिडीह : सरिया प्रखंड के अमनारी बिरहोर टंडा में बिरहोर बच्ची और नवजात की मौत के मामले में सीडीपीओ समेत कई पर कार्रवाई होनी तय है. इसे लेकर डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर सरिया-बगोदर एसडीओ पवन कुमार मंडल के नेतृत्व में गठित टीम ने डीसी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में सरिया […]
गिरिडीह : सरिया प्रखंड के अमनारी बिरहोर टंडा में बिरहोर बच्ची और नवजात की मौत के मामले में सीडीपीओ समेत कई पर कार्रवाई होनी तय है. इसे लेकर डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर सरिया-बगोदर एसडीओ पवन कुमार मंडल के नेतृत्व में गठित टीम ने डीसी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में सरिया की सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका, एएनएम व सेविका की लापरवाही सामने आयी है.
कहा गया है कि इनकी लापरवाही के कारण दो माह पांच दिन पूर्व राशन डीलर के पास पहुंचे अनाज को नहीं लाया गया और खिचड़ी भी नहीं बांटी गयी. वहीं डीलर पर भी लापरवाही बरतने का आरोप है. कहा गया है कि जब डीलर ने अनाज का उठाव कर लिया था तो उसे सेविका व पर्यवेक्षिका को सूचना देनी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जबकि डीलर बिरहोरटंडा से मात्र दो किमी दूरी पर रहता है.
सीडीपीओ के खिलाफ गठित होगा प्रपत्र क : सीडीपीओ व एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है.संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद सीडीपीओ के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर विभाग को दिया जायेगा.
वहीं एएनएम भी यदि संतोषजनक जवाब नहीं देती हैं तो उसे भी निलंबित कर दिया जायेगा,जबकि पर्यवेक्षिका व सेविका की संविदा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं राशन डीलर का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया की जायेगी.
कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू : डीसी उमाशंकर िसंह
डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा बच्चों की मौत के मामले में जांच रिपोर्ट मिली चुकी है. सीडीपीओ, सेविका, एएनएम व पर्यवेक्षिका की लापरवाही उजागर हुई है. राशन डीलर ने भी लापरवाही बरती है. इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement