Advertisement
मांगों को लेकर प्रनामं का धरना-प्रदर्शन
बेंगाबाद अंचल कार्यायल में आवेदन के निष्पादन में विलंब पर आक्रोश अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी बेंगाबाद : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को प्रखर नागरिक मंच(प्रनामं) के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रखंड और अंचल कार्यालय में गरीबों के आवेदनों के निष्पादन में हो रहे विलंब पर मंच के सदस्यों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी हुए […]
बेंगाबाद अंचल कार्यायल में आवेदन के निष्पादन में विलंब पर आक्रोश
अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी
बेंगाबाद : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को प्रखर नागरिक मंच(प्रनामं) के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रखंड और अंचल कार्यालय में गरीबों के आवेदनों के निष्पादन में हो रहे विलंब पर मंच के सदस्यों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी हुए राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. इसकी अध्यक्षता प्रनाम की अध्यक्ष मीना देवी और मंच संचालन मो इम्तियाज ने किया. मंच के संरक्षक सुनील यादव ने कहा कि अंचल कार्यालय में सेवा अधिकार अधिनियम की खुले आम धज्जियां उडायी जा रही हैं. गरीबों का काम तय सीमा अवधि के अंदर नहीं किया जा रहा है.
आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. कहा कि दाखिल-खारिज, वृद्धा व विधवा पेंशन, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के अलावे अन्य कार्य में काफी विलंब किया जाता है. कहा कि अभी अधिकारियों को चेताया जा रहा है कि समय रहते कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर दिवाकर सोनार, बालेन्दु शेखर त्रिपाठी, जीतलाल मरांडी, महेंद्र रजक, असगर अंसारी, लालू सोरेन, मुन्ना यादव, मिथलेश साव, प्रेमचंद वर्मा, दिप्ती हेंब्रम, संजीदा प्रवीण समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement