17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना नप के लिए चुनौती

प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए मुहिम शुरू लोगों से थैला के इस्तेमाल करने की अपील गिरिडीह : नप की ओर से शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए मुहिम शुरू कर दी गयी है. मुहिम के तहत प्रथम चरण में लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और इससे उत्पन्न हो रही समस्याओं से […]

प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए मुहिम शुरू
लोगों से थैला के इस्तेमाल करने की अपील
गिरिडीह : नप की ओर से शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए मुहिम शुरू कर दी गयी है. मुहिम के तहत प्रथम चरण में लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और इससे उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है. साथ ही थैला के इस्तेमाल पर बल दिया जा रहा है. हालांकि मुहिम के बाद भी गिरिडीह शहर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना नप के लिए चुनौती से कम नहीं है.
बता दें कि छह माह पूर्व नप की ओर से टीम का गठन कराकर प्लास्टिक के रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया था. इसके तहत पचंबा, बक्शीडीह रोड समेत अन्य इलाकों में प्लास्टिक बेचने वाले दुकानदारों के दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्लास्टिक जब्त किया गया था. इसके बाद अभियान में शिथिलता आ गयी थी. पुन: एक बार नप ने इस अभियान में तेजी लाने का प्रयास किया है. इसके तहत वर्तमान में तीन वार्ड क्रमश: 24, 25 व 26 के बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों एवं समाजसेवियों के साथ बैठक कर शहर को पॉलीथिन से मुक्त बनाने का फैसला लिया गया. इसी के तहत सोमवार को बड़ा चौक व गांधी चौक में जन जागृति अभियान चलाया गया.
इसके तहत ठेला चालकों व सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गयी कि वे पॉलीथिन का प्रयोग न करें. पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं अभियान के दौरान आम अवाम को थैला का प्रयोग करने पर भी बल दिया गया. इस अभियान में नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय समेत मारवाड़ी युवा मंच व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पॉलीथिन से बढ़ रहा है प्रदूषण : राकेश
नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने कहा कि पॉलीथिन पूरी दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. पॉलीथिन ने पूरी प्रकृति, पर्यावरण को प्रदूषित कर एक गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है. पॉलीथिन के कारण नालियां जाम हो जाती है.
गंभीर चुनौतियों के समाधान के लिए शहरी क्षेत्र में अभियान की शुरुआत की गयी है. उन्होंने लोगों से थैला का प्रयोग करने की अपील भी की.
लगातार चलाया जा रहा अभियान : राजीव : नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पूर्व में अभियान चलाकर प्लास्टिक के गोदाम को सील किया जा चुका है. वहीं 50 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक बरामद कर इसे सुरक्षित स्थान पर दबा दिया गया. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए स्वच्छता निरीक्षक को सप्ताह में एक दिन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें