Advertisement
गावां में ओडीएफ की खुल रही पोल
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चला राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान अन्य अभियानों की तरह एक बड़ा स्वांग बन कर रह गया है. येन-केन प्रकारेण लक्ष्य हासिल करने के दबाव से कोई भी कार्यक्रम हांफ कर दम तोड़ने लगता है. गावां में स्वच्छता की खानापूरी ने मिशन पर जैसे विराम लगा दिया है. गावां : स्वच्छ भारत […]
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चला राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान अन्य अभियानों की तरह एक बड़ा स्वांग बन कर रह गया है. येन-केन प्रकारेण लक्ष्य हासिल करने के दबाव से कोई भी कार्यक्रम हांफ कर दम तोड़ने लगता है. गावां में स्वच्छता की खानापूरी ने मिशन पर जैसे विराम लगा दिया है.
गावां : स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों लगाकर चाहे कुछ हो रहा हो या नहीं, पर सरकार अपना चेहरा जरूर चमका रही है. तीन माह पूर्व ओडीएफ प्रखंड बना गावां इसी हाल को बयां कर रहा है. प्रखंड में बड़े पैमाने पर शौचालय बनाये तो गये, पर लगभग अनुपयोगी हो चुके हैं. सार्वजनिक स्थलों पर कहीं भी शौचालय नहीं है. गंदगी का हाल भी वही है.
ढक्कन खोल रहे अभियान की पोल : जिन लोगों ने शौचालय का निर्माण स्वयं करवाया था, उसकी स्थिति अपेक्षाकृत ठीक है. प्रखंड में काफी शौचालय ऐसे हैं जो उपयोग के लायक नहीं हैं. कुछ दिनों पूर्व हुई वर्षा में पिहरा के कई शौचालय गिर गये. शौचालयों का ढक्कन काफी पतला है. ढक्कन के ऊपर किसी जानवर का पैर पड़ने पर वह टूट जाता है. इस तरह काफी शौचालयों का ढक्कन टूट चुका चुका है.
प्रखंड की आधी आबादी जा रही खुले में शौच : स्थिति यह है कि प्रखंड की लगभग आधी आबादी अभी भी खुले में शौच जा रहे हैं. गावां पटना नदी, गावां बाईपास रोड, माल्डा पिहरा पथ के किनारे व पिहरा गांधी मैदान व आसपास के क्षेत्रों में सुबह-शाम शौच करनेवालों की कतार लगी रहती है.
गावां की पूर्व बीडीओ मोनी कुमारी ने एक अभियान चलाकर गावां व माल्डा नदी से दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया था. उक्त अभियान के बाद खुले में शौच जानेवालों की संख्या घटी थी, लेकिन इस समय लोग बेखौफ होकर खुले में शौच जाते हैं.
प्रखंड में सार्वजनिक शौचालयों का है अभाव
प्रखंड में सार्वजनिक शौचालयों का भारी अभाव है. गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. यही हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी है. यहां आनेवाले लोगों को लाचारी में शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. प्रखंड की किसी भी पंचायत में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है.
सड़कों पर बहता है गंदा पानी
कई पंचायतों में सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है. सबसे बदतर स्थिति पिहरा पूर्वी पंचायत की है. पिहरा बाजार में हर समय नाली का गंदा पानी बहता रहता है. पिहरा के सभी मुख्य प्रतिष्ठान इलाहाबाद बैंक, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, प्लस टू उच्च विद्यालय, पुलिस पिकेट आदि इसी मार्ग पर स्थित हैं. उक्त सड़क पर आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement