Advertisement
सीमित संसाधन में दें बेहतर रिजल्ट : डीइओ
गिरिडीह : माध्यमिक शिक्षकों का दस दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में शनिवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही कहा कि सीमित संसाधन में […]
गिरिडीह : माध्यमिक शिक्षकों का दस दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में शनिवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही कहा कि सीमित संसाधन में ही बेहतर रिजल्ट देना शिक्षकों की जिम्मेदारी है. बच्चों को हर हाल में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करें. ताकि बच्चे परीक्षा में बेहतर रिजल्ट दे सके. सामान्यत: यह देखा जा रहा है कि अंग्रेजी विषय में बच्चे बेहतर नहीं कर पा रहे हैं.
इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद शिक्षक बच्चों को अंग्रेजी विषय में दक्ष करने का काम करेंगे. उद्घाटन के बाद माध्यमिक शिक्षकों को अलग-अलग समूह में बांटकर प्रशिक्षित किया गया और उन्हें समाज में उनके महत्व पर जानकारी दी गयी. दस दिवसीय प्रशिक्षण में सामाजिक विज्ञान के 45 व अंग्रेजी विषय के 30 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
प्रशिक्षक लालशंकर पाठक, परवेज आलम, मो. जिलानी, चंदन गुप्ता ने शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय की विशेष जानकारी देते हुए उनको दायित्व बोध कराया. मौके पर प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, देवेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद आदि भी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement