Advertisement
अविलंब दूर करें बिजली की समस्या
बीस सूत्री की बैठक में सदस्यों ने रखीं क्षेत्र की समस्याएं, ग्रामीण विकास मंत्री का फरमान बीस सूत्री समिति की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में सदस्यों ने ग्रामीण विकास मंत्री के समक्ष कई समस्याएं रखीं और समाधान की मांग की. इस पर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान का निर्देश […]
बीस सूत्री की बैठक में सदस्यों ने रखीं क्षेत्र की समस्याएं, ग्रामीण विकास मंत्री का फरमान
बीस सूत्री समिति की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में सदस्यों ने ग्रामीण विकास मंत्री के समक्ष कई समस्याएं रखीं और समाधान की मांग की. इस पर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान का निर्देश भी दिया.
गिरिडीह : जिला स्तरीय बीस सूत्री समिति की बैठक बुधवार को प्रभारी जिला मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने प्रखंडों की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया. बैठक में सदस्यों ने बिजली समस्या का मुद्दा उठाया. इस पर मंत्री श्री मुंडा ने अधिकारियों की जमकर क्लास भी ली. मंत्री श्री मुंडा ने पत्रकारों से कहा कि गिरिडीह में बिजली समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग के जीएम, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को बैठकर एक माह के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. इस पर होने वाली पहल का परिणाम अगली बैठक में प्रस्तुत करने को भी कहा. मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि बीस सूत्री की बैठक में बीस अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई.
सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा कर इसका अनुपालन करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है. इस दौरान पिछली बैठक में जो भी प्रोसेडिंग में लिया गया था उसके अनुपालन की भी समीक्षा की गयी.
बैठक में मूल रूप से बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा आदि मामले सामने आये. आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि 1932 के नक्शे में शहरी क्षेत्र में कई तालाब मौजूद थे, लेकिन आज शहर में कई तालाब दिख नहीं रहे हैं. इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है.
ये थे मौजूद : बैठक में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, उपायुक्त उमाशंकर सिंह, डीडीसी किरण कुमारी पासी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, सांसद प्रतिनिधि यदूनंदन पाठक, अर्जुन बैठा, राजधनवार विधायक प्रतिनिधि विनय संथालिया, गिरिडीह प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष भागीरथ मंडल, बेंगाबाद प्रखंड के महेंद्र प्रसाद वर्मा, गावां के जयनंदन प्रसाद सिन्हा, तिसरी के कोलेश्वर प्रसाद सिंह, गांडेय के अशेश्वर प्रसाद सिंह, जमुआ के अंजन सिन्हा, राजधनवार के नकुल प्रसाद राय, बिरनी के मृत्युंजय राय, सरिया के महेश मोदी, बगोदर के दुर्गेश प्रसाद, डुमरी के लालमोहन महतो और पीरटांड़ प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष शरद भक्त मौजूद थे.
उसरी नदी में पानी के ठहराव के लिए पहल की मांग : गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि गर्मी के दिनों में उसरी नदी में पानी सूख जाता है. लगातार बालू के उठाव से यहां पानी की कमी हो रही है. पानी के ठहराव के मामले को विधानसभा में भी उठाया गया था.
यहां भी प्रभारी मंत्री के सामने बातें रखी गयी है. कहा कि एनआइसी में एक कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य कर चुके हैं लेकिन उन्हें कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. साथ ही उसे मानदेय भी नहीं मिला है. कहा कि राज्य संपोषित योजना से गिरिडीह के झिंझरी मुहल्ला के आजाद नगर में लिंक रोड निर्माण के लिए लिखा गया था.
लेकिन उसे छोड़ दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र के मात्र 309 लाभुकों को ही चौथे किस्त की राशि मिली है. इस पर उचित कार्यवाही की मांग की गयी. बैठक में 876 किसान मित्रों की प्रोत्साहन राशि भुगतान लंबे समय से भूमि संरक्षण विभाग के पास बकाया है. इसे एक माह में भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. डोभा में डूबकर मरने वाले बच्चों के परिजन को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया. इस राशि का वितरण गोपनीय तरीके से किये जाने की भी निंदा की गयी.
पथों के निर्माण में गड़बड़ी का आरोप
बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हो रहे कार्य में काफी गड़बड़ी बरती जा रही है. इन सड़कों का निर्माण कार्य जिम्मा एचएससीएल नामक कंपनी को दिया गया है. यह कार्य केंद्र सरकार की ओर से आवंटित है. जिला स्तर से इस पर कोई अनुश्रवण की व्यवस्था नहीं है. बैठक में इस मामले को रखा गया है. बगोदर विधानसभा क्षेत्र में इस योजना में काफी गड़बड़ी हो रही है. कहा कि इस मामले से मंत्री को अवगत कराया गया है. मंत्री राज्य स्तरीय बैठक में इसे रखेंगे.
ताकि वहां से यह मामला केंद्र सरकार तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि सरिया में जलापूर्ति योजना 2011 में शुरू हुई, लेकिन अब तक नहीं बन पाया है. इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल की समस्या दूर हो सकेगी.
बेकसूर लोगों का नाम हटाने की मांग
गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि गिरिडीह जिले में जितने भी दंगे हुए उन मामलों में अधिकारियों की ओर से कार्रवाई भी हुई. लेकिन इन मामलों में बेकसूर लोगों को अभियुक्त बनाकर पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है.
उन्होंने कहा कि चाहे वह मामला बेंगाबाद का हो, देवरी के मंडरो का हो या फिर नईटांड़ का हो. सभी मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाया गया है. उन्होंने मंत्री से इस पर ठोस पहल कर बेकसूरों का नाम इससे हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि गांडेय प्रखंड का नवादा गांव बड़ी आबादी वाला है, लेकिन इस गांव के 1.5 से 3 किलोमीटर की दूरी तक एक भी विद्यालय नहीं है. इस मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक स्थल निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत भी हो चुके हैं. वहां एक स्कूल का निर्माण की मांग की.
गिरिडीह सदर प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में अलगुंदा पंचायत के मदनपुर पहाड़ी को काटकर सड़क निर्माण कराने की भी मांग रखी. कहा कि इस सड़क के निर्माण से उस क्षेत्र की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. उन्होंने लेदा में किसी बैंक की शाखा खोलने की भी मांग की.
सामुदायिक शौचालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग
जमुआ विधायक केदार हाजरा ने जमुआ चौक पर सामुदायिक शौचालय नहीं रहने से हो रही परेशानी को रखा. उन्होंने कहा कि जमुआ चौक पर एक भी सामुदायिक शौचालय नहीं है. शौचालय निर्माण के लिए वहां जमीन उपलब्ध नहीं होने से इसका निर्माण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने जमुआ क्षेत्र में बिजली की चरमरायी स्थिति को सुधारने की भी मांग की.
एड्स पीड़ित मरीज से खरीदवाये जाते हैं दस्ताने
डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि एचआइवी संक्रमित रोगियों के इलाज की व्यवस्था सदर अस्पताल में है. इसके लिए वहां चिकित्सक नियुक्त हैं, लेकिन शर्म की बात है कि अस्पताल में जो मरीज आते हैं चिकित्सक और वहां नियुक्त कर्मी उससे बाजार से दस्ताने खरीदवाते हैं.
कहा कि बैठक में अधिकारी जवाब नहीं दे पाते हैं. पिछली बैठक में जिन मुद्दों को उठाया गया था उसके अनुपालन में अधिकारी जवाब नहीं दे पाये. विधायक श्री महतो ने कहा कि बैठक में हर साल डुमरी क्षेत्र में हाथियों के आने से ग्रामीणों को बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति हो रही है. सरकार इस पर कोई पहल नहीं कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement