17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का स्क्रैप लदे दो वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

बगोदर से बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री ले जाया जा रहा था स्क्रैप बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री, लक्ष्मी इंटरप्राइजेज व वाहनों के मालिक व चालक को बनाया गया नामजद गिरिडीह : चोरी का स्क्रैप लदा दो वाहन के साथ दो लोगों को नगर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. मामले को लेकर नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर […]

बगोदर से बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री ले जाया जा रहा था स्क्रैप
बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री, लक्ष्मी इंटरप्राइजेज व वाहनों के मालिक व चालक को बनाया गया नामजद
गिरिडीह : चोरी का स्क्रैप लदा दो वाहन के साथ दो लोगों को नगर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. मामले को लेकर नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
बताया जाता है कि बुधवार को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनय कुमार राम को सूचना मिली थी कि दो पिकअप वाहन पर चोरी का स्क्रैप (लोहा) लाद कर बगोदर से बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री ले जाया जा रहा. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने अवर निरीक्षक पृथ्वीसेन दास, मो. फैज रब्बानी व सहायक अवर निरीक्षक चंद्र मोहन उरांव को वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. महिला थाना के समीप वाहनों की जांच की जाने लगी. जांच के क्रम में ही जेएच 10 जेड 4302 नंबर की बोलेरो पिकअप वैन व जेएच 21 सी 1971 नंबर की आरएक्स पिकअप वैन को रोका गया.
वाहनों को रुकने का इशारा करने पर चालकों ने वाहन को लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दोनों वाहनों को पकड़ लिया. वाहन की जांच की गयी तो उसमें स्क्रैप लदा मिला. कागजात मांगे जाने पर किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया. मौके से वाहनों के चालक बगोदर निवासी रेसो साव व बिटू उर्फ हरेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया.
बालमुकुंद स्टील के मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज : मामले को लेकर सहायक अवर निरीक्षक चंद्रमोहन उरांव के आवेदन पर कांड संख्या 272/17 अंकित कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. श्री उरांव ने कहा कि पकड़े गये वाहन पर स्क्रैप लदा हुआ है. कागजात मांगे जाने पर किसी प्रकार का कागज नहीं दिखाया गया. गिरफ्तार चालक रेसो साव व हरेंद्र कुमार से पूछताछ कि गयी तो दोनों ने बताया कि उक्त स्क्रैप लक्ष्मी इंटर प्राइजेज बगोदर से लोड किया गया था.
बगोदर थाना इलाके के नीचे बाजार निवासी मंजू यादव के कहने पर बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री ले जा रहे थे. मामले को लेकर सअनि श्री उरांव के बालमुकुंद स्टील के मालिक, लक्ष्मी इंटर प्राइजेज के मालिक के अलावा चालक रेसो साव, हरेंद्र कुमार, वाहन के मालिक बगोदर थाना इलाके के अटका निवासी निलेश कुमार व मंजू यादव को नामजद किया गया है. अनि फैज रब्बानी ने बताया कि चोरी का स्क्रैप लदे दो वाहन को पकड़ा गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालकों को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें