15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी

सौ लीटर शराब बरामद गिरिडीह. नगर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. अनि पृथ्वीसेन दास, फैज रब्बानी, सअनि आरके सिंह व उत्पाद पुलिस के अधिकारी के साथ नगर पुलिस ने पचंबा, भंडारीडीह, बोड़ो, गोशाला रोड में छापा मारा. इस दौरान शराब से भरे आठ गैलन बरामद किये गये.इसमें 100 […]

सौ लीटर शराब बरामद
गिरिडीह. नगर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. अनि पृथ्वीसेन दास, फैज रब्बानी, सअनि आरके सिंह व उत्पाद पुलिस के अधिकारी के साथ नगर पुलिस ने पचंबा, भंडारीडीह, बोड़ो, गोशाला रोड में छापा मारा. इस दौरान शराब से भरे आठ गैलन बरामद किये गये.इसमें 100 लीटर से अधिक महुआ शराब है.
नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम के निर्देश पर पुलिस पहले पचंबा के गढ़ मुहल्ला पहुंची और दो दुकानों को खंगाला गया. यहां के बाद बोड़ो में तीन गोशाला रोड में तनी दुकानों की तलाशी ली गयी. अनि फैज रब्बानी ने बताया कि इस अभियान में किसी की गिरफ्तारी तो नहीं हुई, लेकिन शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब को कहां से लाया गया था, इसकी पड़ताल की जा रही है.
गडरमा में छापा, शराब की भट्ठी ध्वस्त
इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस ने गडरमा में छापामारी की. अवैध शराब को बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया. थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि इन भट्ठियों के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सअनि सुनील कुमार सिंह, जीतेंद्र सिंह, श्रवण कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी भी अभियान में शामिल थे.
छापेमारी में 500 किलो जावा महुआ नष्ट
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के तेतरिया सलैयडीह में छापेमारी कर 500 किलो जावा महुआ व शराब भट्ठी को पुलिस ने नष्ट किया. मौके पर बिरनी थाना के एसआइ लक्ष्मेश्वर चौधरी व एसआइ जय कुमार सिंह भी थे. थाना प्रभारी रामाशंकर पटेल ने बताया कि एसडीपीओ दीपक शर्मा के निर्देश पर तेतरिया सलैडीह में छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें