Advertisement
सड़क दुर्घटना में चाचा की मौत, भतीजा गंभीर
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरंडीहा के पास बुधवार रात 9. 30 बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा का रहने वाला है. मृतक का नाम मो. सुडू पिता स्व. मो. इस्माइल है. वहीं […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरंडीहा के पास बुधवार रात 9. 30 बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा का रहने वाला है. मृतक का नाम मो. सुडू पिता स्व. मो. इस्माइल है. वहीं घायल का नाम लल्लु (पिता मो. आजाद) बताया जा रहा है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. घायल लल्लु को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
घटना के संबंध में स्थानीय अरविंद कुमार दास ने बताया कि मो. सुडू व लल्लु बाइक पर सवार होकर गिरिडीह की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक के सामने एक साइकिल सवार आ गया. जिसे बचाने के क्रम की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी अौर मो. सुडु व लल्लु सड़क पर गिर गये.
दोनों को ऑटो से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. बताया कि मो. सुडू की मौत सदर अस्पताल लाने के क्रम में ही हो गयी. जबकि लल्लु की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आजसू नेता गुड्डू यादव, वार्ड पार्षद मो. यूसुफ समेत कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement