29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमले में घायल पीरू का फर्दबयान दर्ज

गिरिडीह : बडियाबाद में शनिवार को हमले से घायल हुए पीरू मियां का फर्द बयान नगर थाना में दर्ज किया गया है. सदर अस्पताल में इलाजरत 65 वर्षीय पीरू मियां ने कहा है कि उनका परिवार शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे बकरीद का त्योहार मना रहा था. इसी बीच हरवे-हथियार से लैश होकर […]

गिरिडीह : बडियाबाद में शनिवार को हमले से घायल हुए पीरू मियां का फर्द बयान नगर थाना में दर्ज किया गया है. सदर अस्पताल में इलाजरत 65 वर्षीय पीरू मियां ने कहा है कि उनका परिवार शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे बकरीद का त्योहार मना रहा था. इसी बीच हरवे-हथियार से लैश होकर सुखदेव यादव, सोमर दास, पंकज यादव, भोला मियां, जब्बार मियां, मो़ अजहर, प्यारी महतो, मोहन हाजरा, विजय यादव एवं अन्य 50-100 लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया. घर में तोड़-फोड़ एवं लूटपाट करने लगे. मना करने पर गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को घेर कर मारपीट करने लगे.
मोहन हाजरा एवं पंकज यादव ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया, जिससे माथ फट गया और खून बहने लगा. उनका बेटा और पत्नी बचाने आये तो विजय यादव व सुखदेव यादव ने तलवार एवं लोहे के रड से मारकर उन्हें भी जख्मी कर दिया तथा घर में रखी मोटरसाइकिल, एक खस्सी एवं एक बकरी को जला दिया. 100 ग्राम सोने का जेवर, 250 ग्राम चांदी का जेवर तथा 50 हजार नकद एवं बर्तन लूट कर ले गये. इधर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये नगर पुलिस ने यह फर्द बयान बेंगाबाद थाना को भेज दिया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी को ले छापामारी
उपायुक्त उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की रात व रविवार की सुबह से छापामारी करती रही. कांड में शामिल लोगों के रिश्तेदारों के संदर्भ में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है. कहा जा रहा है कि पुलिस को शक है कि फरार लोग अपने रिश्तेदारों के घर पर शरण ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें