29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में मिली युवक की लाश

जमुआ के चुंगलो गांव स्थित तालाब में रविवार को केंदुआ निवासी युवक की लाश मिली. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. जमुआ : जमुआ थाना इलाके के चुंगलो गांव के लहांग तालाब में रविवार की सुबह लगभग छह बजे युवक की लाश मिलने से इलाके […]

जमुआ के चुंगलो गांव स्थित तालाब में रविवार को केंदुआ निवासी युवक की लाश मिली. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं.
जमुआ : जमुआ थाना इलाके के चुंगलो गांव के लहांग तालाब में रविवार की सुबह लगभग छह बजे युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बाद में शव को निकाला गया तो मृतक की पहचान केंदुवा गांव निवासी लालजीत तुरी के पुत्र विकास तुरी(20) के रूप में की गयी. मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है.
इधर, सूचना पर मृतक की मां मुनेश्वरी देवी व अन्य परिजन घटनास्थल पहुंचे.मुनेश्वरी का कहना था कि शनिवार की सुबह दस बजे मानिकडीहा का मां दुर्गा साउंड संचालक मेघलाल दास उसके घर पहुंचा था. मेघलाल उसके बेटे को साउंड सिस्टम के संचालन का काम करने की बात कहकर ले गया.
जाते वक्त ही उसके पुत्र ने कहा था कि वह रात में घर नहीं लौटेगा. रविवार की सुबह चुंगलो के कुछ लोगों ने सूचना दी उसके बेटे की लाश तालाब में मिली है. जब वह पहुंची तो देखा कि उसके पुत्र सिर व गर्दन पर चोट है और खून बह रहा है. महिला का कहना था कि उसके पुत्र की हत्या की गयी है और शव को तालाब में फेंक दिया गया.
मामले की की जा रही जांच : पुलिस इधर मामले की सूचना पर जमुआ थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. बताया जाता है कि इस मामले पर पर्दा डालने का भी प्रयास कुछ लोगों ने किया, लेकिन परिजनों व पुलिस ने किसी की नहीं सुनी.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी पी खखा ने कहा कि युवक की मौत किस परिस्थिति में हुई है. इसकी जांच की जा रही है. शरीर पर चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामले का खुलासा हो सकता है. कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जमुआ. जमुआ थाना अंतर्गत कुरुमडीहा स्थित जंगल में बने डोभा में डूबने से शनिवार दोपहर चतरा जिला के मंडवा गांव निवासी रामू गंजू(35)की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर जमुआ थाना प्रभारी शव को कब्जे में कर थाना ले आये और मृतक के परिजनों को सूचना दी.
इधर मृतक के साथ काम करने वाले एक अन्य मजदूर चेतु गंजू (पिता सरहुल गंजू) ने कहा कि शनिवार सुबह आठ बजे रामू गंजू के साथ वह स्नान करने गया. इस क्रम क्रम मृतक रामू गंजू ने कहा कि नदी तरफ नहीं डोभा में स्नान करते हैं और कहते कहते उसने डोभा में छालंग लगा दी.
जब वह गहरे पानी में डूबने लगा तो मैं उसे बचाने कूदा, लेकिन पानी अधिक रहने के कारण रामू को डूबने से नहीं बचा पाया. हल्ला कर कुरुमडीहा पावर ग्रीड में काम करने वाले मजदूरों को बुलाया और सभी के सहयोग से उसे निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि रामू गंजू मजदूर था, जिसे चतरा के लकड़ी व्यापारी ने बुलाया था
इधर लकड़ी का कारोबार करने वाले मो बसीर अंसारी व उमर फारूक ने कहा कि वे लोग वन विभाग के आदेश पर कुरुमडीहा गांव के कुछ ग्रामीणों की रैयती जमीन पर लगे पेड़ की कटाई कर ले जाते थे. शनिवार को बकरीद होने के कारण मजदूर को कुरुमडीहा में छोड़कर गांव चले आये थे. इधर मृतक के भाई रमेश गंजू (पिता बंसी गंजू) ने जमुआ थाना प्रभारी को दिये आवेदन में कहा कि मेरा भाई रामू गंजू की मौत डोभा में स्नान करने के क्रम में डूबकर हुई है. इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है. आवेदन पर जमुआ थाना प्रभारी ने यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करने गिरिडीह भेज दिया.
करम डाल विसर्जन में डूबा युवक, मौत
बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र के बेको में करम डाल विसर्जन करने के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी़ घटना रविवार की सुबह सात बजे की है़ मृतक रूपचंद महतो (25) बेको के नावाबांध का रहने वाला था़ सूचना पाकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो व पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी मृतक घर पहुंचे और सांत्वना दी. वहीं बगोदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
नहाने के दौरान तालाब में डूबा छात्र
सरिया. सरिया थाना क्षेत्र के बंदखारों गांव में तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी़ घटना शनिवार की देर शाम की है़ बंदखारो गांव निवासी अशोक मंडल का पुत्र बंटी (12 ) वर्ष तेतरिया बांध तालाब में नहाने गया था़ इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी. वह सरस्वती शिशु मंदिर बंदखारो में कक्षा चार का छात्र था़ घटना की सूचना पर जिप सदस्य अर्जुन आर्य समेत अन्य पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें