29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिले-शिकवे भूलकर मिले गले, दी मुबारकबाद

शनिवार को जिले भर में ईद उल अजहा यानी बकरीद हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गयी. मस्जिदों व ईदगाहों में अकीदत के साथ नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे के गले मिले और मुबारकबाद दी. एक व नेक रहने की अपील की गयी. गिरिडीह : शहर से लेकर गांव […]

शनिवार को जिले भर में ईद उल अजहा यानी बकरीद हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गयी. मस्जिदों व ईदगाहों में अकीदत के साथ नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे के गले मिले और मुबारकबाद दी. एक व नेक रहने की अपील की गयी.
गिरिडीह : शहर से लेकर गांव तक शनिवार को बकरीद के उल्लास में डूबा रहा. शहर के लाइन मस्जिद, भंडारीडीह समेत मुस्लिम बाजार, कुरैशी मोहल्ला, बरवाडीह, बोड़ो, मोहनपुर, सेंट्रलपिट, बुढ़ियाखाद, परातडीह, कोलडीहा, कोगडी, खुटवाढाब, महुआटांड़, तेलोडीह, पचंबा आदि इलाके के मस्जिद व ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटी. मेले से माहौल रहा. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. इसके बाद अपने घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की गयी.
गांडेय. प्रखंड के महेशमुंडा, बडकीटांड़, पांडेडीह, सितलाटांड़, लोहारी, गांडेय, परमाडीह, दलवाडीह, डोकीडीह, मंझिलाडीह, टोपैया, अहारडीह, घाटकूल, फुलजोरी, पहरीडीह, करमई सलैया समेत कई क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा को लेकर उत्साह का माहौल रहा.
लोग सुबह सुबह तैयार होकर मस्जिद व ईदगाह पहुंचे और नमाज अदा किया. बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, गांडेय थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद, अहिल्यापुर थाना प्रभारी शशि रंजन प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण पांडेय, उप प्रमुख मो अकबर, जिला सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैठा, विधायक प्रतिनिधि दिनेश वर्मा, हाजी मो उस्मान, पंसस मो इकराम ने लोगों को मुबारकबाद दी.
देवरी/भेलवाघाटी. प्रखंड के चहाल, झगरूडीह, नायकडीह, परसाटांड़, पतालडीह, फुलनाडीह, सिरनाटांड़, खरियोडीह, महारायडीह, खसलोडीह, मनकडीहा आदि गांव में ईद उल अजहा की नमाज अदा करने को लेकर नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सुरक्षा को लेकर बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, थाना प्रभारी सुनीत कुमार इलाके में गश्त करते दिखे.
बिरनी . क्षेत्र के कपिलो, गुड्डीटांड़, दलांगी, बेहराबाद, माखमार्गो, बिरनी, तेतरिया, सलेडीह समेत विभिन्न ईदगाहों में नमाज अदा की. ईदगाहों के समीप प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. बिरनी बीडीओ पप्पू रजक और थाना प्रभारी नवलकिशोर प्रसाद सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे.
गावां. प्रखंड में बकरीद का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. प्रखंड के गावां, माल्डा, पिहरा, खेरडा, कोहवरवा, काला पत्थर, गड़गी, मंझने आदि स्थानो पर मस्जिद को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सुबह सात बजे से ही सभी मस्जिदों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से मिलकर मुबारकबाद दी.
तिसरी. प्रखंड के पपीलो, घंघरीकुरा, बरवाडीह, भंडारी, भुराई, ककनी, गुमगी, लोकाय, जमामो, पलमरुआ, सठनाल, अड़सार, चंदौरी, बेलवाना, बड़की टांड़, तिसरी आदि गांव के मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी.
इधर बकरीद को लेकर पुर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के अलावा इदरिश अंसारी, इब्राहिम अंसारी, मो इम्तियाज, मुख्तार अंसारी, आफताब अंसारी, सरहद अंसारी, जमामो के मो गुलाम, मो मुनीब आदि ने बकरीद पर तिसरी वासियों को बधाई दी.
डुमरी/निमियाघाट .शनिवार को डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनायी गयी. क्षेत्र के इसरी बस्ती, रांगामाटी, लक्ष्मणटुंडा, रोशनाटुंडा, बडकीटांड़, निमियाघाट, खेतको, ठाकुरचक, असनासिंघा, खाखी खुर्द, खाखी कला समेत पूरे प्रखंड में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने आपस मे गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी.
मौलाना अब्दुल मोबीन रिजवी, कारी बरकत अली, मुमताज अंसारी, जलील अंसारी, मुख्तार अंसारी, अहमद ईमाम, मजहर इमाम, अफसर इमाम आदि ने कहा कि ईद उल अजहा का त्योहार त्याग के साथ मानव उत्थान का संदेश देता है. प्रखंड में सुरक्षा को लेकर एसडीएम ज्ञान प्रकाश मिंज, डीएसपी अरविन्द कुमार बिन्हा, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी राहुल देव, पुलिस निरीक्षक बीरेंद्र राम, अंचलाधिकारी रवींद्र पांडेय, डुमरी थाना शैलेन्द्र सिंह, निमियाघाट थाना प्रभारी बिनोद उरांव सदलबल सक्रिय थे.
जमुआ. प्रखंड के बाड़ाडीह, अरवाटांड़, बाटी, केंदुआ, खरगडीहा, चकमंजो, काजीमगहा, बरियापुर, तेलमकरी सहित जमुआ थाना क्षेत्र में हर्षोल्लस का त्योहार मनाया गया.
बगोदर-सरिया में रही चहल-पहल :बगोदर/सरिया. बगोदर व सरिया प्रखंड के मुस्लिम बहुल इलाके में बकरीद शांतिपूर्ण माहौल में मनायी गयी. बगोदर जामा मसजिद में करीब आठ बजे बकरीद की नमाज अदा की गयी.
नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पर्व को लेकर प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखे. इधर सरिया में भी विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआं मांगी गयी. इस दौरान सरिया अनुमंडल में बनाये गये नियंत्रण कक्ष में अहले सुबह से बीडीओ शशिभूषण वर्मा, सीओ सुनीता कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर कपिल पोद्दार मुस्तैद दिखे. इधर, समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है़
डोरंडा. धनवार प्रखंड में अमन, शांति व सौहार्द के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया. पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने प्रखंड वासियों को बधाई दी. इधर शांति व्यवस्था को लेकर धनवार थाना की पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें