Advertisement
सुरक्षा की मांग को लेे बच्चों के साथ थाना पहुंची पीड़िता
कहा : हत्यारों ने एक और लाश गिराने की दी है धमकी बेंगाबाद : जमीन विवाद में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति द्वारा अपने चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर देने के बाद एक और लाश गिराने की धमकी के डर से पीड़िता परिवार सुरक्षा की मांग को ले थाना पहुंची. अपने बच्चों के […]
कहा : हत्यारों ने एक और लाश गिराने की दी है धमकी
बेंगाबाद : जमीन विवाद में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति द्वारा अपने चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर देने के बाद एक और लाश गिराने की धमकी के डर से पीड़िता परिवार सुरक्षा की मांग को ले थाना पहुंची. अपने बच्चों के साथ थाना पहुंची पीड़िता किसी भी सूरत में घर जाने को तैयार नहीं है.
मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 309/17 से संबंधित है. पीड़िता मितनी देवी ने बताया कि भलकुदर पंचायत के जुड़पनियां गांव में जमीन विवाद को लेकर टुपलाल मंडल व उनके अन्य सहयोगियों ने उसके पति भातु मंडल की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में भुनेश्वर मंडल के आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि इधर मामला दर्ज होने से बौखलाये टुपलाल मंडल ने फोन व अन्य लोगों के माध्यम से मितनी देवी को एक और लाश गिराने के बाद अदालत में सरेंडर करने की धमकी दी है.
पुलिस को सारी बातों से अवगत कराते हुए पीड़िता मितनी देवी ने बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इधर एसआइ चन्द्रिका पासवान ने कहा कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. फिलहाल 107 के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा और पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement