21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों को नशामुक्त करने पर सखी बहनों को मिलेगा एक लाख रुपये

महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने को लेकर सरकार गंभीर है. सखी मंडल की सदस्यों को हाइटेक बनाने के लिए सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना को भी धरातल पर उतारा जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को गिरिडीह स्थित नगर भवन में सखी मंडल के बीच 25 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया. […]

महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने को लेकर सरकार गंभीर है. सखी मंडल की सदस्यों को हाइटेक बनाने के लिए सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना को भी धरातल पर उतारा जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को गिरिडीह स्थित नगर भवन में सखी मंडल के बीच 25 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया.
गिरिडीह : झारखंड राज्य लाइवली हूड प्रोमोशन सोसाइटी के बैनर तले नगर भवन में सोमवार को मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सखी मंडल के बीच 25 स्मार्ट फोन का वितरण भी शिक्षा मंत्री ने किया. इसके पूर्व राज्य के प्राथमिक शिक्षा व साक्षरता मंत्री नीरा यादव, स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, डीडीसी किरण कुमारी पासी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सखी मंडल की बहनों को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है. ताकि सखी मंडल भी स्मार्ट बनकर सरकारी कार्यों का बखूबी निर्वहन कर सकें. उनके कामों को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की है.
स्मार्ट फोन के जरिये सखी मंडल की बहनें अब लेखा-जोखा डिजिटल तरीके से करेगी. उन्होंने सखी मंडल की बहनों से निरक्षरता को दूर करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि जो सखी बहनें गांव व पंचायत को नशामुक्त करेगी, उन्हें सरकारी स्तर से एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बैंक अधिकारियों से सखी बहनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की भी अपील की. उन्होंने बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेजने की भी बात कही.
शीघ्र ही बंटेंगे 5175 और स्मार्ट फोन : कार्यक्रम का संचालन लाइवली हूड प्रोमोशन सोसाइटी के डीपीएम संजय गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि जिले के आठ प्रखंडों में सात हजार एसएचजी समूह का निर्माण किया गया है. इस दौरान सखी मंडल के बीच 25 स्मार्ट फोन का वितरण मंत्री के हाथों कराया गया. डीपीएम श्री गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही 5175 स्मार्ट फोन का वितरण सखी मंडल के बीच किया जायेगा.
ये थे मौजूद : कार्यक्रम में डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, डीएसइ कमला सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश सेठ, सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक, विधायक प्रतिनिधि नारायण पांडेय, भाजपा नेत्री संजु सिंह, विभिन्न प्रखंडों से आयी सखी मंडल की सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें