18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू माफिया रचते हैं साजिश, पिस रही हैं दोनों पक्ष

पचंबा से सटे इलाकों में इन दिनों जमीन की ब्रिकी काफी बढ़ गयी है. इस इलाके में रेलवे स्टेशन स्थापित होने के साथ-साथ एनएच रोड व रिंग रोड बनने के निर्णय से जमीन के दाम में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. फलस्वरूप दोनों समुदाय से जुड़े इन दोनों ही गुट की नजर जमीन के धंधे […]

पचंबा से सटे इलाकों में इन दिनों जमीन की ब्रिकी काफी बढ़ गयी है. इस इलाके में रेलवे स्टेशन स्थापित होने के साथ-साथ एनएच रोड व रिंग रोड बनने के निर्णय से जमीन के दाम में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. फलस्वरूप दोनों समुदाय से जुड़े इन दोनों ही गुट की नजर जमीन के धंधे पर जा टिकी है. जमीन के धंधे में इस इलाके में कई बार खूनी संघर्ष की भी घटनाएं घट चुकी है. जमीन के घेराबंदी से लेकर जमीन की खरीद-बिक्री तक का ये दोनों ही गुट ठेका लेते हैं और फिर उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. दोनों संप्रदायों के गुट माहौल को बिगाड़ने की साजिश भी रचते रहते हैं. एेसे में दोनों कौम के लोग बेवजह पीसे जा रहे हैं.
डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि पचंबा में पिछले कुछ वर्षों से लगातार हो रहे सांप्रदायिक दंगा में कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जो लोगों को हवा दे रहे हैं और भड़काने का काम भी कर रहे हैं. ऐसे चार-पांच बड़े नामों को चिह्नित कर लिया गया है और आरोपों का सत्यापन भी करा लिया गया है.
ऐसे लोगों के साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगी और शीघ्र ही ऐसे लोग सलाखों के पीछे होंगे. श्री सिंह ने कहा कि ऐसे लोग असामाजिक तत्वों को लक्षित करते हैं और उसका इस्तेमाल इस तरह के कार्य कराते हैं. पचंबा के मामले में जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी और निर्दोषों को फंसने नहीं दिया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि कुछ इलाके में जिस तरह से तनावपूर्ण माहौल बनाये जा रहे हैं, उसमें प्रशासन की बेवजह ऊर्जा बर्बाद हो रही है.
इसका सीधा असर जिले में चल रहे विकास कार्यों पर भी पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को यह समझना होगा कि आखिरकार नुकसान उन्हें ही हो रहा है. आम लोगों से अपील करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द किसी भी स्थिति में बिगड़ने न दें और माहौल को बेहतर करने में आम लोग अपना सामाजिक जिम्मेवारी को निभायें. किसी भी स्थिति में आने वाले समय में पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजेगा और भड़काऊ नारे व गानों के बजाने की अनुमति भी नहीं होगी. उन्होंने अपील किया कि लोग लाउड स्पीकर का इस्तेमाल करें. भक्ति गाना बजायें. हाइबिट के ध्वनि विस्तारक यंत्र से आम लोगों को भी काफी दिक्कत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें