29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो नेता पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

जमुआ : एक महिला ने जमुआ के झाविमो नेता महेंद्र तुरी समेत पांच अन्य पर सामूहिक रुप से दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है. पीड़िता के आवेदन पर जमुआ थाना में मामला (कांड संख्या 203 /17) दर्ज किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि पिछले 22 अगस्त को मेरा पुत्र […]

जमुआ : एक महिला ने जमुआ के झाविमो नेता महेंद्र तुरी समेत पांच अन्य पर सामूहिक रुप से दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है. पीड़िता के आवेदन पर जमुआ थाना में मामला (कांड संख्या 203 /17) दर्ज किया गया है.
आवेदन में कहा गया है कि पिछले 22 अगस्त को मेरा पुत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेरहाबाद गया था. मध्यांतर के बाद वहर पानी पीने के लिए चापाकल पर गया. इसी क्रम में दूसरे छात्र के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गयी. इसके बाद मजमा बनाकर झाविमो नेता महेंद्र तुरी ने मेरे पुत्र के साथ मारपीट की. सूचना पर जब वह पूछताछ करने गयी तो महेंद्र तुरी, चेतलाल दास, बलदेव दास, पति दास व एतवारी दास मेरे साथ मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास किया. थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
नहीं सुधर रहा सदर अस्पताल, मरीज बेहाल
सदर अस्पताल में कुव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन और सिविल सर्जन की ओर से लगातार प्रयास के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है. सीएस की सक्रियता से अस्पताल को जहां सभी तरह की सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही और कार्यशैली में बदलाव नहीं होने से मरीजों को परेशानी हो रही है.
स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित सेवा देने के लिए आदेश निर्गत किये जा रहे हैं, लेकिन इसका कोई प्रभाव उनपर नहीं दिख रहा है. ऐसे में ओपीडी में इलाज के बाद रोगियों को अस्पताल में भर्ती तो करा दिया जाता है, लेकिन वार्ड में जाने के बाद मरीजों की स्थिति का अनुश्रवण न तो चिकित्सक करते हैं और न स्वास्थ्यकर्मियों का कोई ध्यान रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें