29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने की कार्रवाई पीरटांड़ प्रखंड के मंडरो में कार्यरत है आरोपी मुर्गी शेड के एवज में मांगे थे पांच हजार रुपये पीरटांड़. भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता(एसीबी) धनबाद की टीम ने मंगलवार की सुबह रिश्वत लेते एक पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया. आरोपी पंचायत सचिव अल्ताफ अहमद उर्फ इल्तास अहमद पीरटांड़ प्रखंड के मंडरो […]

भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने की कार्रवाई
पीरटांड़ प्रखंड के मंडरो में कार्यरत है आरोपी
मुर्गी शेड के एवज में मांगे थे पांच हजार रुपये
पीरटांड़. भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता(एसीबी) धनबाद की टीम ने मंगलवार की सुबह रिश्वत लेते एक पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया. आरोपी पंचायत सचिव अल्ताफ अहमद उर्फ इल्तास अहमद पीरटांड़ प्रखंड के मंडरो में कार्यरत है. एसीबी की टीम उसे अपने साथ धनबाद ले गयी. बताया जाता है कि मंडरो निवासी एस सेन को प्रखंड कार्यालय से मुर्गी शेड मिला है.
आरोप है कि शेड की राशि का चेक देने के एवज में पंचायत सचिव पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. इसकी शिकायत श्री सेन ने एसीबी से की. मंगलवार की सुबह एसीबी के डीएसपी चंद्रेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम पीरटांड़ पहुंची. टीम में शामिल एसीबी के इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद, चंद्रदेव राम, डी राम समेत अन्य ने जाल बिछाना शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद शिकायतकर्ता ने पंचायत सचिव से संपर्क साधा. पंचायत सचिव अल्ताफ ने शिकायतकर्ता को चिरकी काली मंडा के सामने स्थित निर्माणाधीन मकान में बुलाया.
यहां श्री सेन ने पंचायत सचिव को एक कागज में लपेट कर चार हजार रुपये दिये. रुपये लेने के बाद बाद अल्ताफ बाइक पर बैठ गया, तभी एसीबी के अधिकारी पहुंच गये और रिश्वत की राशि के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.
शिकायतकर्ता से ही उलझ गया पंचायत सेवक : गिरफ्तार होने के बाद आरोपी पंचायत सचिव अल्ताफ एसीबी के अधिकारियों के सामने ही शिकायतकर्ता से उलझ पड़ा. हो-हल्ला सुनकर लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी. इसके बाद आरोपी को लेकर एसीबी के अधिकारी पीरटांड़ थाना पहुंचे और पंचायत सचिव के बाइक को थाना के सुपुर्द कर उसके डिक्की में रखे कागजात को जब्त कर लिया.
पहले भी ले चुका था एक हजार
शिकायतकर्ता एस सेन ने बताया कि मुर्गी शेड का निर्माण वह करा रहे हैं. मंडरो में बन रहे इस शेड की लागत 64 हजार रुपये है. शेड के मैटेरियल की राशि भुगतान के एवज में पंचायत सचिव उससे पांच हजार रुपये मांग रहा था. कुछ दिनों पूर्व एसीबी के अधिकारियों के सामने उसने स्वागत होटल के पास पंचायत सचिव को एक हजार रुपये दिये था. बाकी पैसा मंगलवार को देने की बात तय हुई थी. मंगलवार को उसने केमिकल लगा दो हजार रुपये का एक और पांच सौ रुपये का चार नोट पंचायत सचिव को दिये थे. एसीबी के डीएसपी ने कहा कि रिश्वत के चार हजार रुपये के साथ मंडरो के पंचायत सचिव अल्ताफ अहमद उर्फ इलतास अहमद को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें