Advertisement
जिप के 14 सेवानिवृत्त कर्मियों में बंटेगा 53 लाख
जिन सेवानिवृत्त कर्मियों का निधन हो गया है, उनके आश्रित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बकाया भुगतान प्राप्त करेंगे गिरिडीह : स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन ने जहां कई लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है,वहीं जिला परिषद के 14 सेवानिवृत्त कर्मियों की बकाये की राशि का भुगतान किया जायेगा. उपायुक्त […]
जिन सेवानिवृत्त कर्मियों का निधन हो गया है, उनके आश्रित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बकाया भुगतान प्राप्त करेंगे
गिरिडीह : स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन ने जहां कई लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है,वहीं जिला परिषद के 14 सेवानिवृत्त कर्मियों की बकाये की राशि का भुगतान किया जायेगा. उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि डीडीसी किरण पासी के प्रयास के बाद जिला परिषद के 14 सेवानिवृत्त कर्मियों के बीच 53 लाख रुपये बांटे जायेंगे. जिन सेवानिवृत्त कर्मियों का निधन हो गया है,उनके आश्रित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बकाया की राशि प्राप्त करेंगे.
यह एक उल्लेखनीय व सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो दर्जन लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा. मनरेगा में 13 कर्मियों दुलार योजना के तहत कुपोषण के क्षेत्र में काम करने वाले तीन सुपरवाइजर और स्वच्छ भारत मिशन में तीन मुखिया के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें चयनित किया गया है. इसके अलावे गिरिडीह जिले के स्वतंत्रता सेनानी को भी सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement