गिरिडीह : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला शाखा की एक बैठक रविवार को कचहरी प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवंती देवी ने की. जिला सचिव रेखा मंडल ने 11 सूत्री मांगों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की. प्रमुख रूप से मानदेय व पोषाहार की राशि का ससमय भुगतान, मानदेय में बढ़ोतरी, सेविका-सहायिका व पोषण सखी का सरकारीकरण, रेडी टू इट के परिवहन व्यय का भुगतान, प्रोन्नति की व्यवस्था, पेंशन व महंगाई भत्ता की स्वीकृति आदि प्रमुख मांगें की गयीं. कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर 21 अगस्त को डीसी व आठ सितंबर को रांची में सीएम के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. संघ के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सिंह ने पिछले दिनों रांची में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सेविका-सहायिका व पारा शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की और दोषी दंडाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की.
महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने आंदोलन को महासंघ के समर्थन का एलान किया. बैठक में रूपलाल महतो, प्रयाग प्रसाद यादव, विद्या देवी, शोभा देवी, विरमा कुमारी, रेखा साहू, कौशल्या गोप, अंशु लता, सुमित्रा देवी, गुड़िया देवी, मिताली हेंब्रम, सरिता देवी, शमा प्रवीण, आरती माथुर, माधुरी देवी, कुमारी तनुजा, रीना सिंह, मंजु यादव, मधु मरांडी, लक्ष्मी वर्मा, अंजना वर्मा, कल्याणी पांडेय, नीलम शर्मा आदि मौजूद थे.