Advertisement
व्यवसायी से दिनदहाड़े स्कूटी और दो लाख लूटे
घेरा, धमकाया और हवाई फायरिंग कर घटना को दिया अंजाम पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने की लूटपाट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव के भाई हैं भुक्तभोगी गिरिडीह : नगर थाना इलाके के बोड़ो में सोमवार की सुबह 9.30 बजे हथियार से लैस अपराधियों ने व्यवसायी पवन झुनझुनवाला से उनकी स्कूटी और दो लाख […]
घेरा, धमकाया और हवाई फायरिंग कर घटना को दिया अंजाम
पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने की लूटपाट
चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव के भाई हैं भुक्तभोगी
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के बोड़ो में सोमवार की सुबह 9.30 बजे हथियार से लैस अपराधियों ने व्यवसायी पवन झुनझुनवाला से उनकी स्कूटी और दो लाख रुपये नकद लूट लिये. टुंडी रोड निवासी श्री झुनझुनवाला तेल-डालडा के थोक विक्रेता हैं. इस घटना से दहशत है.
झुनझुनवाला ने बताया कि सोमवार की सुबह वह तगादा करने पचंबा गये थे. तगादा के लगभग दो लाख रुपये को स्कूटी (जेएच 11 टी 7372) की डिक्की में रख लिया. पचंबा से आगे बढ़ते ही बोड़ो होमगार्ड कैंप के पास उसके मोबाइल पर एक परिचित का फोन आया.
उसने स्कूटी को रोक कर बात की और बाद में फोन करने को कहा. इसी बीच तीन युवक आ गये और बदतमीजी करने लगे. युवकों ने कहा कि स्कूटी से उन लोगों की बाइक को धक्का लग गया है. इस पर वह युवकों से माफी मांगने लगे और कहा कि बच्चों को लाने स्कूल जाना है. इसी बीच एक युवक ने रिवाॅल्वर निकाल कर सटा दिया और दूसरे युवक ने स्कूटी की चाबी छीन ली.
रिवाॅल्वर निकाले युवक ने हवाई फायरिंग की और उसकी स्कूटी पर सवार होकर एक युवक जीवनधारा नर्सिंग होम की गली में घुस गया, वहीं अन्य अपराधी पल्सर बाइक पर सवार होकर उसी गली में घुस गये. जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी फरार हो चुके थे. इसके बाद श्री झुझुनवाला ने अपने भाई निर्मल झुनझुनवाला(सचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्स गिरिडीह) को सूचना दी. तब तक काफी संख्या में लोग भी जुट गये थे. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची.
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज
सूचना मिलते ही डीएसपी (मुख्यालय-वन) प्रमोद कुमार मिश्रा, पुलिस इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी समेत नगर थाना के कई पुलिसकर्मी पहुंचे और भुक्तभोगी से पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस पास के नर्सिंग होम में भी पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फुटेज में कुछ स्पष्ट पता तो नहीं चला, लेकिन अहम सुराग हाथ लगा है.
जल्द गिरफ्त में हाेंगे अपराधी : डीएसपी
डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि घटना को अंजाम देने में तीन अपराधी शामिल थे. अपराधियों ने फायरिंग की और दो लाख रुपये के साथ स्कूटी को लूट लिया. घटना में शामिल अपराधियों की खोज की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement