Advertisement
बिरनी: अलग-अलग मारपीट में 10 घायल
बिरनी : थाना क्षेत्र के झांझ और गारागुरो गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. घटनाओं में दोनों पक्ष के दस लोग घायल हैं.घायलों का इलाज बिरनी स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बिरनी थाना के झांझ में जमीन विवाद को लेकर अशोक वर्मा और वहीं के पंचायत सेवक जयनरायण वर्मा के […]
बिरनी : थाना क्षेत्र के झांझ और गारागुरो गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. घटनाओं में दोनों पक्ष के दस लोग घायल हैं.घायलों का इलाज बिरनी स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बिरनी थाना के झांझ में जमीन विवाद को लेकर अशोक वर्मा और वहीं के पंचायत सेवक जयनरायण वर्मा के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में एक तरफ से जयनरायण वर्मा व हेमतीनंद वर्मा तथा दूसरे पक्ष से लीलावती देवी, अशोक वर्मा, कालेश्वर वर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गयेए. दोनों पक्षो ने एक-दूसरे पर आरोप लगया है.
वहीं बिरनी के खेदवारा पंचायत अंतर्गत गारागुरो में दो सगे भाई बच्चू यादव व शनिचर यादव के बीच धान खेत में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक तरफ से बच्चू यादव, पवन यादव, दुलारी देवी तथा दूसरे तरफ से शनिचर यादव व शांति देवी घायल है. दोनों भाई ने एक-दूसरे पर जबरन जमीन जोतने का आरोप लगाया है. एएसआइ मनकुमार राम ने कहा जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. सभी पक्षों से आवेदन मांगा गया है. आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement