गिरिडीह : छात्रा को ब्लैकमेल करने के आरोपी ट्यूशन शिक्षक के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बरगंडा पावर हाउस के समीप रहनेवाले शिक्षक विवेक सिन्हा को नामजद किया गया है.
मामले के कांड के अनुसंधान की जिम्मेवारी नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने पुलिस इंस्पेक्टर शंकर झा को सौंपी है. छात्रा के पिता के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पावर हाउस के पास के रहनेवाला विवेक सिन्हा नौंवीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाता है. पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी पुत्री ने भी वर्ष 2012 में विवेक के पास नौंवीं और 10वीं की ट्यूशन पढ़ी थी. इसके बाद पुत्री को फिर से टयूशन की जरूरत पड़ी तो विवेक के पास ही पढ़ने को भेजा गया.
इस बीच गुरूवार की शाम को उसे पता चला कि उनकी बेटी को विवेक ब्लैकमेल कर रहा है. कह रहा है कि अपना एक फोटो मोबाइल पर भेजो नहीं तो तुम्हारे मम्मी-पापा को जान से मारे देंगे और इस दुनिया से उठवा लेंगे. दो-तीन दिनों से विवेक उनकी बेटी के पीछे हाथ धो कर पड़ गया है. पिता का कहना है कि इस घटना से मेरा पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है. यह भी डर है कि वह उनकी बेटी का अपहरण भी कर सकता है.
आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी का एक फोटो लेकर विवेक व्हाट्सएप्प पर अपलोड कर फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहा है. इस संदर्भ में नगर थाना प्रभारी श्री चौधरी ने कहा कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.