Advertisement
तीन तक जमा करें बच्चों का फॉर्म
राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्कूली बच्चों का खाता खुलवाने को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है. बुधवार को डीएसइ ने बैठक कर सभी बीइइओ को शत-प्रतिशत बच्चों का खाता खुलवाने का निर्देश दिया. हालांकि समीक्षा बैठक के दौरान बैंकों की लापरवाही की बात सामने आयी. गिरिडीह. डीएसइ कमला सिंह ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में बीइइओ के […]
राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्कूली बच्चों का खाता खुलवाने को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है. बुधवार को डीएसइ ने बैठक कर सभी बीइइओ को शत-प्रतिशत बच्चों का खाता खुलवाने का निर्देश दिया. हालांकि समीक्षा बैठक के दौरान बैंकों की लापरवाही की बात सामने आयी.
गिरिडीह. डीएसइ कमला सिंह ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में बीइइओ के साथ बैठक की. बैठक में तीन अगस्त तक शत-प्रतिशत स्कूली बच्चों का खाता खोलने के लिए संबंधित बैंक में फाॅर्म जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न मद में दी गयी राशि का अग्रिम समायोजन कर 30 जुलाई तक इसका प्रतिवेदन जमा करने की भी बात कही.
बैठक में डीएसइ ने रात्रि शिक्षा अखड़ा व जीरो ड्रॉप आउट की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि पूरे जिले में 29 पंचायतों का जीरो ड्राॅप आउट की रिपोर्ट जमा कर दी गयी है. शेष 36 पंचायतों से रिपोर्ट आनी बाकी है. विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों को विशेष प्रशिक्षण अगस्त माह से शुरू कराने का भी निर्देश दिया. डीएसइ ने कहा कि उक्त प्रशिक्षण गैर आवासीय होगा. बैठक में शिक्षा उपाधीक्षक एमके पांडेय, एडीपीओ पीयूष कुमार, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा, जिला लेखा पदाधिकारी सुनील कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
बैंकों में पड़े हैं 75 हजार आवेदन
विभागीय स्तर से लाख प्रयास होने के बाद भी स्कूली बच्चों का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में नहीं खुल रहा है. सर्व शिक्षा अभियान से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं में 75 हजार आवेदन पड़े हैं.
प्रमुख रूप से बैंक ऑफ इंडिया 22126, झारखंड ग्रामीण बैंक में 3806, पंजाब नेशनल बैंक में 2359, भारतीय स्टेट बैंक में 3150, इलाहाबाद बैंक में 2733, आंध्रा बैंक में 12, सिंडिकेट बैंक में 58, यूनियन बैंक में 1078, यूनाइटेड बैंक में 177, विजया बैंक में 161 समेत अन्य बैंकों में भी बीइइओ के स्तर से बच्चों का खाता खोलने के लिए फाॅर्म जमा कराया गया है. विभागीय बैठक में कई बार बीइइओ को निर्देशित किया गया है कि स्कूली बच्चों का खाता खोलने में विशेष प्राथमिकता दें.
मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देशानुसार अब स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के ग्रांट उनके बैंक खाता में ही ट्रांसफर किये जायेंगे. इस संबंध में डीएसइ कमला सिंह ने कहा कि शुक्रवार को भी विभागीय अधिकारियों के साथ आहूत बैठक में इसकी समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभिन्न बैंकों की शाखा में काफी संख्या में आवेदन जमा हैं. खाता खोलने में बैंक के स्तर से लापरवाही बरती जा रही है. डीएसइ ने कहा कि सारी वस्तु स्थिति से डीसी को अवगत कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement