Advertisement
दो आरोपियों ने किया सरेंडर
23 अप्रैल को बेंगाबाद चौक पर हुआ था बवाल मवेशी लदे ट्रक को पकड़ने के बाद हुआ था हंगामा बेंगाबाद : बेंगाबाद चौक पर उत्पन्न बवाल व पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प के मामले में नामजद दो अभियुक्त भूदेव राय व बंटी राणा ने सोमवार को गिरिडीह कोर्ट में सरेंडर किया. दोनों को न्यायिक […]
23 अप्रैल को बेंगाबाद चौक पर हुआ था बवाल
मवेशी लदे ट्रक को पकड़ने के बाद हुआ था हंगामा
बेंगाबाद : बेंगाबाद चौक पर उत्पन्न बवाल व पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प के मामले में नामजद दो अभियुक्त भूदेव राय व बंटी राणा ने सोमवार को गिरिडीह कोर्ट में सरेंडर किया. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
23 अप्रैल को बेंगाबाद चौक पर मवेशियों से भरे तीन ट्रकों को स्थानीय लोगों ने रोककर तस्करी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया था. वहीं उत्पात मचा रहे लोगों की तस्वीर लेने के दौरान उपद्रवियों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला बोल दिया था. इसी क्रम में बचाव में उतरी पुलिस पर भी पथराव किया गया था. इस मामले में चार अलग-अगल मामले दर्ज कराये गये थे.
इसमें 19 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इसी मामले में पुलिस ने सचिन राम को गिरफ्तार कर पूर्व मे ही जेल भेज चुकी है, जबकि झाविमो नेता प्रवीण राम ने दो दिन पूर्व गिरिडीह न्यायालय में सरेंडर किया था. हालांकि अब भी 15 नामजद अभियुक्त पुलिस पकड से बाहर हैं. एएसआइ जेपीएन सिन्हा ने कहा कि अन्य नामजद आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement