गिरिडीह : अधिकारियों की एक टीम शौचालयों की जांच करने के लिए शुक्रवार को सदर प्रखंड के मंगरोडीह पंचायत पहुंची. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सुकेशणी करकेट्टा व महेंद्र रविदास, बीडीओ अशोक कुमार समेत बीस पंचायत के मुखिया मौजूद थे. अधिकारियों ने मंगरोडीह पंचायत में बने शौचालय का निरीक्षण किया और महेशलुंडी, अलगुंदा, खावा, भंडारीडीह, तेलोडीह, बरहमोरिया, हरसिंहरायडीह, गादी श्रीरामपुर, परातडीह समेत अन्य पंचायतों में इसी तरह शौचालय बनाने के लिए मुखियाओं को प्रेरित किया. बीडीओ ने बताया कि मंगरोडीह पंचायत में यूनिक शौचालय का निर्माण किया गया है. यह प्रखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है.
इस दौरान मुखियाओं को शौचालय निर्माण कार्य की तकनीकी जानकारी भी दी गयी. मौके पर मंगरोडीह पंचायत के मुखिया कृष्णालाल ठाकुर उर्फ साठू ठाकुर, भागीरथ मंडल, हरगौरी साव छक्कू, मेघलाल दास आदि मौजूद थे.