Advertisement
हत्याकांड में मुखिया प्रतिनिधि नामजद
बेंगाबाद : झारखंड-बिहार बॉर्डर पर कोयला कारोबारी की हत्या के मामले में लुप्पी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृतक कोयला व्यवसायी मो एनुल के भाई मो अयुब ने इस संबंध में चकाई थाना में आवेदन देकर मामला (कांड संख्या 196/16) दर्ज कराते हुए दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मामला […]
बेंगाबाद : झारखंड-बिहार बॉर्डर पर कोयला कारोबारी की हत्या के मामले में लुप्पी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृतक कोयला व्यवसायी मो एनुल के भाई मो अयुब ने इस संबंध में चकाई थाना में आवेदन देकर मामला (कांड संख्या 196/16) दर्ज कराते हुए दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
दो दिन पूर्व लुप्पी के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव को नोटिस मिलने के बाद इसका खुलासा हुआ है. बता दें कि मो एनुल चकाई थाना क्षेत्र के सलैया गांव के रहने वाला था और कोयला के कारोबार से जुड़ा था.
गत 19 दिसंबर की शाम को कोयला डीपो के पास धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गयी थी. उसके भाई मो अयुब ने चकाई थाना में आवेदन देकर दो लोगों को नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. कहा कि कोयला व्यवसायी मो एनुल से उसका कोई लेना-देना नहीं था. उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement