गांडेय : गुरुवार की सुबह कचरा जमा कर जलाने के सवाल पर हुए विवाद व मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी का इलाज गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. पुलिस ने मामले के एक पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लिया है. मामला अहिल्यापुर थाना क्षेत्र का है.
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चितरपोकी में घर का कचरा जमा कर बाहर में जलाने के सवाल पर दो पक्षों में विवाद हो गया. तू तू मैं मैं के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. दोनों पक्ष के कन्हाय सोनार, राजू सोनार, नुनूलाल सोनार, मालो देवी, सुमित्र देवी, गिरेश स्वर्णकार, ललिता देवी, पोरेश स्वर्णकार, जबराज स्वणर्सकार आदि घायल हो गये. मामले को ले दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है.