Advertisement
सांख्यिकी दिवस के रूप में मनी पीसी महालनोबिस की जयंती
गिरिडीह : भारतीय सांख्यिकी संस्थान की ओर से समयक विधायन केंद्र गिरिडीह में गुरुवार को महान वैज्ञानिक पीसी महालनोबिस की जयंती सांख्यिकी दिवस के रूप में मनायी गयी. इस दौरान पद्मविभूषण पीसी महालनोबिस के सांख्यिकी के क्षेत्र में योगदान और सेंपल सर्वे के क्षेत्र में उनके महान कार्य को याद किया गया है. कार्यक्रम का […]
गिरिडीह : भारतीय सांख्यिकी संस्थान की ओर से समयक विधायन केंद्र गिरिडीह में गुरुवार को महान वैज्ञानिक पीसी महालनोबिस की जयंती सांख्यिकी दिवस के रूप में मनायी गयी. इस दौरान पद्मविभूषण पीसी महालनोबिस के सांख्यिकी के क्षेत्र में योगदान और सेंपल सर्वे के क्षेत्र में उनके महान कार्य को याद किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यालय परिसर में स्थापित डाॅ. महालनोबिस की प्रतिमा पर एनएसएसओ के निदेशक स्नेहलता शेट्टी ने माल्यार्पण कर किया. इसके बाद होटल अशोका के सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी.
स्नेहलता शेट्टी ने कहा कि महान वैज्ञानिक डाॅ. महालनोविस ने देश को आंकड़ा संग्रहण की जानकारी दी. पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में इनका अहम योगदान रहा है. क्रॉप कटिंग, सोशियो इकॉनोमिक, सेंसस आदि उन्हीं की देन है. पीसी महालनोबिस कोलकाता यूनिवर्सिटी में फिजिक्स विभाग के एचओडी थे. सांख्यिकी के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा है.
इस दौरान गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार, व्याख्याता अनुज सिन्हा, एनएसएसओ के उपनिदेशक अमित वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यशाला का संचालन रागिनी तिवारी ने किया. मौके पर अमर कुमार सिन्हा, गुरदीप सिंह बग्गा, डी के रेड्डी, रामलाल राम, प्रधान डाकपाल नवीन सिन्हा, किशोर प्रसाद, नसीम अहमद, नरेश सरकार, राजेश कुमार, अनिल लाल समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement