Advertisement
सड़क पर बहता है गंदा पानी, जलजमाव से परेशानी
नगर पर्षद क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर नौ के कई मुहल्ले पेयजल व बिजली संकट तथा गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं. नाली नहीं रहने की वजह से बारिश के मौसम में कई मुहल्लों में सड़क पर गंदा पानी बहता है, घरों में नाली का पानी घुस जाता है. निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने […]
नगर पर्षद क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर नौ के कई मुहल्ले पेयजल व बिजली संकट तथा गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं. नाली नहीं रहने की वजह से बारिश के मौसम में कई मुहल्लों में सड़क पर गंदा पानी बहता है, घरों में नाली का पानी घुस जाता है. निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो जाता है. वहीं जगह-जगह पड़े कचरे के ढेर और गंदगी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. सोमवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में वार्ड के लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ की आबादी लगभग चार हजार है. वार्ड के अंतर्गत शस्त्री नगर, देव नगर, न्यू बरगंडा, प्रोफेसर कॉलोनी, किरण चंद डे रोड, जेसी बोस रोड मुहल्ला आता है.
यहां के लोगों का कहना है कि बिजली संकट से वे त्रस्त हैं. वार्ड के शास्त्री नगर एलबीएस स्ट्रीट में कई माह से जलसंकट है. कई बार आवेदन देने के बाद भी नगर पर्षद की ओर से पेयजल समस्या का निदान नहीं कराया गया है.साथ ही गंदगी और जलजमाव ने परेशानी बढ़ा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement