Advertisement
हाइवा ने बच्ची को कुचला, मौत
सरिया-खोरीमहुआ सड़क पर हादसे में बच्ची की मौत के बाद लोग सड़क पर उतर गये. वे वाहनों की तेज गति पर अंकुश लगाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया. राजधनवार : सरिया-खोरीमहुआ मुख्य मार्ग पर कोड़ाडीह बैंक ऑफ इंडिया के […]
सरिया-खोरीमहुआ सड़क पर हादसे में बच्ची की मौत के बाद लोग सड़क पर उतर गये. वे वाहनों की तेज गति पर अंकुश लगाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया.
राजधनवार : सरिया-खोरीमहुआ मुख्य मार्ग पर कोड़ाडीह बैंक ऑफ इंडिया के सामने सोमवार सुबह 10 बजे हाइवा की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. स्थानीय निवासी गौश मोहम्मद उर्फ पप्पू की पुत्री गुलेशा परवीण सड़क पार कर रही थी. तभी हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया. घटना घटते ही आसपास के लोग जुट गये और चालक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की.
सूचना पाकर परसन ओपी के एएसआइ अंजनी कुमार वहां पहुंच गये और भारी मशक्कत कर चालक को लोगों के कब्जे से मुक्त किया. तब तक काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गये और करीब 10.30 बजे सड़क जाम कर दी. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा, वाहनों की तेज गति पर अंकुश लगाने और सड़क पर जगह-जगह ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि इस सड़क पर हाइवा काफी तेज गति से गुजरते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मौके पर पहुंचे धनवार बीडीओ प्यारेलाल, सीओ जयवंती देवगम, जमुआ इंस्पेक्टर अनूप कर्मकार, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को समझाया और कानून सम्मत कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
प्रशाशन तथा जनप्रतिनिधियों की पहल पर ग्रामीणों की बात हाइवा मालिक से करायी गयी. तब जाकर लोग माने और करीब साढ़े तीन घंटे बाद जाम हटा मृतका के पिता ने हाइवा के चालक पर मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए के लिए गिरिडीह भेज दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य मकसूद आलम, स्थानीय मुखिया सबदर अली, जरीसिंगा मुखिया टुना तुरी, पंसस संतोष मोदी, नाथो ठाकुर, मनो अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement