ससुराल से इलाज के लिए धनवार लायी जा रही थी रिंकी देवी
रास्ते में तोड़ा दम
ससुरालवालों पर आरोप
राजधनवार ससुराल से इलाज के लिए धनवार लायी जा रही 19 वर्षीय रिंकी देवी की मौत बुधवार शाम उसके मायके पंडासिंगा के समीप डोरंडा में हो गयी. पति सुनील यादव व अन्य परिजनों लाश के साथ जब पंडासिंगा पहुंचे तो मायके वाले उग्र हो गये. मृतका के पिता गिरजा यादव ने इसे हत्या करार देते हुए धनवार थाना में मृतका के पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. गिरजा यादव ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी चार वर्ष पूर्व गावां थाना के सांख निवासी सुनील यादव से की थी. उसे आठ माह का एक पुत्र भी है. गिरजा यादव ने बताया कि रिंकी अपनी बीमार मां को देखने के लिए मायके पंडासिंगा आना चाह रही थी. इसी बात से खफा ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. इधर लाश के साथ पंडासिंगा आये सुनील यादव को पकड़कर लोगों ने धनवार पुलिस को सौंप दिया.
सुनील यादव ने बताया कि बुधवार को रिंकी के पेट में दर्द हो रहा था. स्थानीय स्तर पर इलाज से जब दर्द कम नहीं हुा तो उसे इलाज के लिए धनवार ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना रिंकी के मायके वालों को भी दी गयी थी और साथ चलने को कहा गया था, लेकिन डोरंडा पहुंचते-पहुंचते उसकी मृत्यु हो गयी. उसने हत्या के आरोप को गलत बताया है. धनवार पुलिस गिरजा यादव के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया है तथा लाश को पोस्टमार्टम में भेज मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.